आज पूरे दिन चौकी प्रभारी गोरबी ने अपने टीम के साथ किया भ्रमड
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय,संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश /आज मंगलवार को पूर्ण लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए चौकी प्रभारी गोरबी व समस्त बल के साथ भ्रमड कर समस्त गोरबी बाजार के निवासियो को लगातार लॉक डाउन का पालन करने एवं घरों मे रहने व सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की समझाईस दी गई
इस दौरान गोरबी बाजार के व्यापारियो एवं नागरिको द्वारा मुख्य रूप से उपस्थित रहे चौकी प्रभारी गोरबी संदीप नामदेव और उनके सहयोगी अशोक यादव विष्णु रावत अरुण सिंह शिवेंद्र सिंह सुरेश सिंह अनूप सिंह व समस्त स्टाप पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया एवं समस्त व्यापारीयों के साथ बादल गुप्ता द्वारा फल एवं धूप मे ड्यूटी कर रहे समस्त पुलिस स्टाफ को धूप से बचने के लिए गमछा वितरित किया और पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य को भी सराहा।