आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का कलेक्टर ने किया सुभारंभ सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अपने दिनचर्या में शामिल करे गर्म पानी आयुर्वेदिक काडे़ का निरंतर सेवन :- केवीएस चौधरी

आयुष विभाग की जीवन अमृत योजना का कलेक्टर ने किया सुभारंभ सामाजिक दूरी का पालन करते हुये अपने दिनचर्या में शामिल करे गर्म पानी आयुर्वेदिक काडे़ का निरंतर सेवन :- केवीएस चौधरी


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश / आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाओ कोरोना भगाओ जीवन अमृत योजना का सुभारंभ नगर निगम कार्यालय मे कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के  सामने दीप प्रज्जवलन  कर किया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह एवं सहायक कलेक्टर संघप्रिय,जिला  आयुष अधिकारी डॉ. विन्दु धुर्वे के द्वारा भी दीप प्रज्जवलन किया गया।
 इस अवसर पर कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने कहा कि सभी को सबसे पहले करोना संकट के दौरान सामजिक दूरी का पालन कर अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि आयुष विभाग द्वारा  रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाने वाली दवा का सुबह शाम सेवन करने से हम कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ा सकते है। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक इन दवाओ का वितरण जिले के प्रत्येक घरो मे किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना  अतर्गत आयुर्वेदिक त्रिकुट काड़ा शंसमनि वटी और होमो पैथिक औषधि आर्सेनिक एल्वम 30 का वितरण किया जाना है।
 वही आयुष विभाग अधिकारी डॉ विन्दु धुर्वे द्वारा बताया गया कि जिले के तीन विकास खण्डो में  लगभग 93 हजार परिवारो के बीच अयुर्वेदिक और होमोपैथिक औषधियो का वितरण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि आगे भी इन औषधियो का वितरण किया जाता रहेगा। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि  इस रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक दवा को घर घर पहुचाने में होमोपैथिक चिकित्सक डॉ. एल.के सिंह, डॉ. सुषील सिंह चंदेल की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी. उपाध्याय लेखा अधिकारी सत्यम मिश्रा, राजस्व अधिकारी आर.पी. वैश्य, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image