बड़ी खबर-मध्यप्रदेश शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी लूट रहे चंदला के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान

बड़ी खबर-मध्यप्रदेश शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी लूट रहे चंदला के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान


 ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर संवाददाता आशीश दुवेदी



छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के सख्त निर्देशों के बावजूद चंदला मंडी अधिकारी एवं चंदला खुदरा गल्ला व्यापारी मिलकर कर रहे है किसानों पर भ्रष्टाचार



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत कोविट-19 के लाॅकडाउन पर चंदला के मंडी अधिकारी एवं चंदला के खुदरा गल्ला व्यापारियों द्वारा चंदला क्षेत्र के छोटे-छोटे किसानों को खुलेआम लूटने की कालाबाजारी चल रही है



गंभीर समस्या- 5 बिघा से 10 बिघा जमीन वाले छोटे-छोटे किसानों पर खुदरा व्यापारियों की पढ़ रही है भ्रष्टाचार की मार अपनी जरूरत सामग्री खरीदने के लिए चंदला मैं 4 घंटे लाॅकडाउन में लगने वाली मार्केट मेंआते ही खुदरा व्यापारियों से लुटने पर है मजबूर चना का सरकारी रेट 4875 रुपए कुंटल होने के बावजूद भी खुदरा व्यापारी 3500 रुपए कुंटल ले रहे हैं और गेहूं का सरकारी रेट 1925 रुपए होने के बावजूद भी 1600 रुपए कुंटल ले रहे हैं मटर 3700 रुपए कुंटल ले रहे हैं चंदला के खुदरा व्यापारी अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की मजबूरियों का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है
      
इनका कहना है-सुरेश रामरवि सहायक उप निरीक्षक गल्ला मंडी अधिकारी लवकुश नगर मंडल इस समस्या से फोन पर अवगत कराया तो ईन्होंने कहा की मैं कल आता हूं मुझे चंदला तहसीलदार ने अवगत कराया है इनके ऊपर सख्त कार्यवाही करूंगा थोड़ी मुझे व्हाट्सएप में वीडियो भेज दे और भेजने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही


चंदला मंडी अधिकारी- 23 /04/2020 मनोहर सोनार एएसआई चंदला मंडी में जाकर इनको इस विषय पर अवगत कराएं तो ईन्होंने आश्वासन दिया कि मैं शाम 4:00 बजे इनके ऊपर छापामार कर सख्त कार्यवाही करूंगा मगर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image