बड़ी खबर-रामचरण यादव बंजारी पंचायत सचिव की लापरवाही से सूरज राय का हुआ पैर फैक्चर स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है

बड़ी खबर-रामचरण यादव बंजारी पंचायत सचिव की लापरवाही से सूरज राय का हुआ पैर फैक्चर स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है


संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



 
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश चंदला थाना अंतर्गत- ग्राम पंचायत बंजारी के शासकीय हाई स्कूल बंजारी लाॅकडाउन में बाहर से आए हुए 4 व्यक्ति उन चारों व्यक्तियों को बंजारी हाई स्कूल में रखा गया था जहां 4 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का हुआ पैर फैक्चर बंजारी सचिव रामशरण यादव की लापरवाही से हाई स्कूल बंजारी में जो लोग अंदर किए गए थे और जो व्यक्ति बाहर से आए हुए को आदेश राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा जो लोग बाहर से आए हुए हैं उन सभी को स्कूल में 14 दिन के लिए कोरनटाइन रहने का आदेश दिया गया लेकिन रामशरण यादव सचिव बंजारी के लापरवाही से स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है बाहर घूमते रहते हैं इसके कारण सूरज राय का पैर फिसल गया और पैर फैक्चर हो गया 11 अप्रैल को बाहर से आया हुआ था उस व्यक्ति को 23 अप्रैल को उसका पैर फैक्चर हो गया 24 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई अब उसके दोनों पैरों में से चलते नहीं बन रहा है 4 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति सूरज राय के पैर हुए फैक्चर




दोनों पैरों में काफी सूजन नजर आ रही है वही देखा जा रहा है कि उसको खड़े होने में भी काफी तकलीफ है ऐसे में वह अपने घर जाने में असफल ऐसा सूरज राय का कहना है मैं अपने घर कैसे जा पाऊंगा मुझे इस स्कूल में रखा गया और यहां पर मेरा पैर फैक्चर हुआ अब इलाज कैसे करवा पाऊंगा मैं सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तो मेरे पैर फिसलने से फैक्चर हुए


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image