बड़ी खबर-रामचरण यादव बंजारी पंचायत सचिव की लापरवाही से सूरज राय का हुआ पैर फैक्चर स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है

बड़ी खबर-रामचरण यादव बंजारी पंचायत सचिव की लापरवाही से सूरज राय का हुआ पैर फैक्चर स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है


संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



 
जिला छतरपुर मध्यप्रदेश चंदला थाना अंतर्गत- ग्राम पंचायत बंजारी के शासकीय हाई स्कूल बंजारी लाॅकडाउन में बाहर से आए हुए 4 व्यक्ति उन चारों व्यक्तियों को बंजारी हाई स्कूल में रखा गया था जहां 4 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का हुआ पैर फैक्चर बंजारी सचिव रामशरण यादव की लापरवाही से हाई स्कूल बंजारी में जो लोग अंदर किए गए थे और जो व्यक्ति बाहर से आए हुए को आदेश राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा जो लोग बाहर से आए हुए हैं उन सभी को स्कूल में 14 दिन के लिए कोरनटाइन रहने का आदेश दिया गया लेकिन रामशरण यादव सचिव बंजारी के लापरवाही से स्कूल का ताला हमेशा खुला रहता है बाहर घूमते रहते हैं इसके कारण सूरज राय का पैर फिसल गया और पैर फैक्चर हो गया 11 अप्रैल को बाहर से आया हुआ था उस व्यक्ति को 23 अप्रैल को उसका पैर फैक्चर हो गया 24 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई अब उसके दोनों पैरों में से चलते नहीं बन रहा है 4 व्यक्तियों में से एक व्यक्ति सूरज राय के पैर हुए फैक्चर




दोनों पैरों में काफी सूजन नजर आ रही है वही देखा जा रहा है कि उसको खड़े होने में भी काफी तकलीफ है ऐसे में वह अपने घर जाने में असफल ऐसा सूरज राय का कहना है मैं अपने घर कैसे जा पाऊंगा मुझे इस स्कूल में रखा गया और यहां पर मेरा पैर फैक्चर हुआ अब इलाज कैसे करवा पाऊंगा मैं सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तो मेरे पैर फिसलने से फैक्चर हुए


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image