बरगवां पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन कर सवारी बैठाने वाला ट्रक ड्राइवर पकडाया ट्रक किया गया जप्त 21 सवरियो को किया गया कोरोनटाईन

बरगवां पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन कर सवारी बैठाने वाला ट्रक ड्राइवर पकडाया ट्रक किया गया जप्त 21 सवरियो को किया गया कोरोनटाईन


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली/ जहां पुलिस प्रशासन लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने का हर गली गांव पेट्रोलिंग कर रही है वही 19/04/2020 को लॉक डाउन का उल्लंघन करते एक ट्रक को जप्त किया गया।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली की एक ट्रक एम पी 20 एच बी 5300 देवसर की ओर से आ रही है। और कुछ लोग डाले के अंदर बैठे हैं। जिस पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रुकवा कर लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर थाना प्रभारी बरगवां द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में ट्रक को थाने लाकर जप्त किया गया। ट्रक में सवार सभी 21 लोगो को रात्रि थाना में खाना खिलवा कर तथा माक्स पहनाकर उसी समय एकलव्य हॉस्टल मनिहारी में रखा गया। जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। 



ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सागर से सिंगरौली जा रहा था। ट्रक में सवार सभी लोग चुरहट से ट्रक में बैठे थे तथा कटनी से काम करके झारखंड जा रहे थे। 21 लोगो को माक्स पहनाकर एकलव्य हॉस्टल कोरोनटाइन किया गया है। ट्रक ड्राइवर तेजबल शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद शर्मा निवासी तिरुपतिपुरम सागर जो सागर से कच्चा फ्यूल लेकर सिंगरौली आ रहा था। जिसके खिलाफ लॉक डाउन का उलंघन करने पर विभिन्न धाराओ 269, 188 ताहि. मे अपराध दर्ज किया गया है।


उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक उपेंद्रमणि शर्मा, सउपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, एल.एन. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, अरविंद चौबे, रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश, आशीष, दयाशंकर, सुरेंद्र की भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image