भाजपा नेता, पुलिस व कानूनगो ने एक असहाय महिला की मदद कर उसका घर उजड़ने से बचाया

भाजपा नेता, पुलिस व कानूनगो ने एक असहाय महिला की मदद कर उसका घर उजड़ने से बचाया


RV NEWS LIVE जिला -संवाददाता – अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद-  कायमगंज भाजपा नेता, पुलिस व कानूनगो ने एक असहाय महिला की मदद कर उसका घर उजड़ने से बचाया कल दोपहर 3 बजे एक 17 साल की महिला नंगे पैर वदहबासी हालत में स्टेशन रोड पर रोती व लड़खड़ाती हुई जा रही थी उसी बक्त स्पेशल फ्लू कैम्प को समाप्त कर वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा व कानूनगो सतेन्द्र कटियार वापस जा रहे थे, कुछ दूर चलने के बाद उनको उक्त महिला मिली जिसको रोक कर पूंछा तो वह रोकर अपना दर्द वयां कर अपनी मदद की गुहार लगाने लगी, पूंछने पर उसने वताया कि उसकी ससुराल चरन नगला में है वहॉ उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता है|आज ज्यादा झगड़ा होने पर वो अपने ससुराल से पैदल ही अपने मायके खुड़नाखार जा रही थी, उसकी फरियाद सुनकर डा० शर्मा ने उस महिला को थाने चलने को कहा थाने में ड्यूटी पर मौजूद एस आई अंकुश राघव को भाजपा नेता डा० विकास शर्मा ने पूरा प्रकरण बताकर महिला की मदद करने को कहा।



चूंकि महिला सुवह से भूखी प्यासी थी  उसे एस आई अंकुश राघव ने तुरंत भोजन कराया व तत्काल कार्यवाई करते हुए चीता मोबाइल को भेजकर ससुरालीजनो को थाने बुलाकर जमकर हड़ाकाया व भविष्य में ऐसी घटना न होने की चेताबनी दी। उसके पशचात समझा वुझा कर उस महिला को उसके पति व ससुर के साथ ससुराल चरन नगला बापस भेज दिया गया | उक्त प्रकरण से यह सावित होता है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय व उनकी समस्त टीम जनता की हर संभव मदद को तत्पर रहती है| वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा ने  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय व उनकी टीम को जनता के प्रति सजग एवं मित्रवत व व्यवहार रखने के लिये साधुवाद दिया| इस समय वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा, कानूनगो सतेन्द्र कटियार, कानूनगो मुरारीलाल गुप्ता, भाजपा नेता अवनीश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे|


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image