भेदभाव का नाता तोड़ एक कदम मानवता की ओर
संवाददाता अंशुल पाल कानपुर देहात
कानपुर देहात शिवली ;भेदभाव का नाता तोड़ एक कदम मानवता की ओर जी हां हाल ही में देखा गया है कि इस विनाशक घड़ी में सब अपना अपना अलग अलग तरीके से योगदान दे रहे हैं इसी बीच शिवली देहात के अनुभव मिश्रा ने भी ऐसा ही किया उन्होंने भूखे जानवरों के प्रति दया करुणा की भावना दिखाते हुए उनको खाने की अलग-अलग सामग्रियों को मुहैया करवाया।