बिजनौर में दरोगा कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बिजनौर में दरोगा कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप


संवाददाता अंकित मलिक 



उत्तर प्रदेश - बिजनौर जिले के नटहौर थाने में दारोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पुलिस की चिंता बढ़ गई है उत्तर प्रदेश में आम नागरिकों के अलावा अब खाकी भी  कोरोना की चपेट की भेंट चढ़ गई एक तरफ जहां दरोगा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है वहीं दूसरी तरफ पूरे थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया रिटायरमेंट के नजदीक पहुंचे 58 वर्षीय दारोगा के करोना पॉजिटिव होने पर अफसर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश का कहना है कि दारोगा किसी कोरोना पीड़ित के साथ नहीं गए हैं। उन्होंने कुछ सिपाहियों के साथ ड्यूटी की थी, उक्त सिपाही एक जमाती को क्वारंटाइन के लिए ले गए थे, लेकिन सभी सिपाहियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, फिलहाल पुलिस दारोगा के संपर्क के लोगों की कुंडली तैयार कर रही है। आधे से अधिक थाना क्वारंटाइन किया जा सकता है


दारोगा और तीन अन्‍य की रिपोर्ट पॉजिटिव


बिजनौर में नहटौर थाने में तैनात दारोगा व तीन अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो देवबंद मदरसे से लौटे छात्र हैं। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नहटौर थाने को हॉटस्पॉट घोषित कर एक किलोमीटर का इलाका सील कर दिया है। थाने को हल्दौर चौराहा चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है। दारोगा के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। जिले में पॉजिटिव संख्या 23 हो गई है। शामली में कोटा से आए 12 छात्रों की जांच के लिए एक स्कूल में रखा गया है। बुलंदशहर में कोटा से आए 12 छात्रों को जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image