बिजनौर में थाने के दरोगा समेत चार नए कोरोना पाॅजिटिव, लाॅकडाउन के उल्लंघन को लेकर सख्ती, इन जिलों में नहीं मिली कोई छूट
व्यूरो रिर्टन विश्वकाशी न्यूज
पश्चिमी यूपी में कोरोना के मरीजों को आंकड़ा लगातार बढ़ने पर है। बिजनौर जिले में रविवार देर रात आई रिपोर्ट में नहटौर थाने के एक दरोगा समेत चार नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है। रात को ही थाने को सैनिटाइज कराया गया।
बिजनौर जिले में कोरोना से संक्रमित चार और लोग मिले हैं। नहटौर थाने में तैनात एक दरोगा को भी कोरोना हो गया है। थाने को सेनेटाइज किया गया है। बाकी संक्रमित लोगों के गांवों को सील किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 26 हो गई है। इनमे से तीन मरीज कानपुर में हैं।
पुलिस जमातियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है। नगीना पुलिस ने बेवजह खुली दुकानों को सवेरे ही बंद करा दिया। दुकानदारों को जमकर हड़काया भी गया। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने पर लॉक डाउन में जिला प्रशासन ने कोई छूट नहीं दी है।
वहीं लाॅकडाउन को लेकर लोग जहां आज से कुछ छूट मिलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन लाॅकडाउन को लेकर विभिन्न जिलों से मिले इनपुट पर शासन की ओर से असंतोष जाहिर किए जाने के बाद अब लाॅकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस और सख्त हो गई है।
आगे जानें कहां क्या है स्थिति :-
लाॅकडाउन के कारण जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो रहा है। इसके लिए मेरठ नवीन सब्जी मंडी में अपर नगर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार गोयल ने सुबह सवेरे मंडी में जाकर आढ़तियों और व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया।
हालांकि पहले से ही नवीन मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन की पूरी टीम सुबह से लेकर शाम तक जगह-जगह औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चेकिंग कर रही है, इसको लेकर जनपद में हड़कंप मचा हुआ है।
खैर नगर दवा मार्केट में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में नगर निगम की टीम ने आज सुबह पहुंचकर इस इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। बेगम ब्रिज रोड स्थित इलेक्ट्रा विला कॉलोनी में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंगल एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल व डॉक्टर डॉ. राजेश आदि ने मिलकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया। अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा गुलमर्ग के सामने राशन वितरण कराया गया।
सरधना कस्बा हॉटस्पॉट होने के नाते लॉकडाउन व सोशल डिस्पेंसिंग बनाने की दृष्टि से मंडी में राशन के व्यापारियों को सोमवार, मंगलवार व शनिवार राशन लेने व उसकी होम डिलीवरी के लिए तथा फल व सब्जी के व्यापारियों को रोस्टर बार सोमवार और शुक्रवार होम डिलीवरी के लिए निर्धारित किया गया है। उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर अभियोग भी पंजीकृत कराया गया है, तथा कुछ को नोटिस दिया गया है ताकि लाॅकडाउन को प्रभावी बनाया जा सके।
बागपत में लॉकडाउन में जिले को कोई राहत नहीं मिली है। सोमवार को पुलिस ने 9 बजे के बाद दुकाने बंद करा दीं। सड़कों पर चेकिंग की गई एडीएम अमित कुमार सिंह का कहना है कि जिन जिलों में 10 से ज्यादा केस हैं, वहां पर अभी कोई नई राहत नहीं दी जा रही है ,बागपत भी ऐसे ही जिलों में शामिल है । यहां पर कुल 15 केस हैं।
मुज़फ्फरनगर जनपद में सोमवार से प्रशासन ने कुछ शर्तों पर उद्योग चलाने की अनुमति दी। स्टेशनरी और स्पेयर पार्टस की दुकानें खुलने से नागरिको ने राहत महसूस की है। सुबह 6 से 9 बजे तक बाजार खुले। दाल और सब्जी मंडी में भीड़ रही। पुलिस ने इस दौरान वाहनों पर घूम रहे लोगों के शिव चौक और मीनाक्षी चौक पर 48 चालान किये। बैंकों पर सुबह से ही भीड़ नजर आई।
सहरानपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद रविवार देर रात तक कोरोना सर्विलांस टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंची और काफी संख्या में लोगों को होम और मेडिकल क्वारंटीन कराया गया। वहीं, शहर के मंडी क्षेत्र को पूरी तरह सील करने के बाद थोक मंडियों को अम्बाला रोड पर शिफ्ट कराया गया।
पहले इन मंडियों को दिल्ली रोड पर ले जाने का प्लान बना था। मगर चयनित स्थानों पर अधिकतर व्यापारियों की आपत्ति के बाद नए स्थानों पर व्यवस्था की गई है। कुछ अफसरों को निगरानी पर लगाया जा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद नए संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध मरीजों की खोजबीन का काम तेज़ कर दिया गया है। जिले में विदेशी सहित 150 से अधिक जामतियों के बाद मदरसों के छात्रों को लगातार ट्रेस किया जा रहा है।
शहर के मदरसों के साथ ही देवबंद से लेकर रामपुर मनिहारान, गंगोह, नकुड़, चिलकाना, नागल सहित अन्य थाना क्षेत्रों में कोरोना सर्विलांस टीमों के अलावा रैपिड टेस्ट कवरिंग टीमें इन इलाकों में पहुंच रहीं हैं। इनके साथ ही सूचनाओं के आधार पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें भी संदिग्ध और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को खोज रहीं हैं।
शामली में कोरोना के 10 से अधिक केस होने के कारण सोमवार से और सख्ती कर दी गई, केवल आवश्यक कार्यों को छोड़कर सभी तरह के दुपहिया वाहन बंद कर दिया। शहर में पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी गई और वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।
जनपद में प्रशासन ने सप्ताह में 3 दिन स्टेशनरी की दुकाने सुबह 6 से 9 बजे तक खोले जाने की छूट दी है। सोमवार को पहले दिन सुबह 6 बजे से ही किताबों की दुकानों के बाहर लोगों की कतार लग गई। लोगों ने गोल घेरे के निशान में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किताबें और स्टेशनरी का सामान खरीदा।
उधर, हॉटस्पॉट सील किए गए इलाकों में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रही। सुबह बाजार में लोगों ने दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत का सामान खरीदा। पुलिस में बाजार में दुपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखी। सुबह 8 बजे तक करीब 100 चालान कर चुकी थी शामली पुलिस।
जनपद में 2 दिन से नहीं आया कोरोना पॉजिटिव का नया केस
शामली जनपद में पिछले 2 दिन से कोरोना पॉजिटिव का नया केस नहीं आया है। रविवार रात को मेरठ लैब से 59 लोगों की आई सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17 है।