ब्रेकिंग-कैंप में एक माह पूर्ण होने पर हुआ चिकित्सकों का अभिनन्दन
RV NEWS LIVE ✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखावाद
फर्रुखावाद - कायमगंज 27/04/2020 स्पेशल फ्लू कैंप के सफलता पूर्वक एक माह पूर्ण होने पर एक सक्षिप्त कार्यक्रम में आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों का ग्रेटर जेसी क्लब व व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा एस डी एम अमित आसेरी एवं सी ओ राजवीर सिंह के करकमलों द्वारा अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।
इसमें एस डी एम अमित आसेरी द्वारा आई एम ए अध्यक्ष डा० वी डी शर्मा, सचिव डा० जे यू खान, कोषाध्यक्ष डा० संदीप अग्रवाल व साहसी बालिका संस्था की टीम, कैंप में लगे राजस्व कर्मी, मेडीकल स्टोर एसोशियेसन, पुलिस कर्मी व 108 के वाहन चालक आदि सभी का फूल माला व स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एस डी एम अमित आसेरी ने कैंप प्रभारी सतेन्द्र कटियार, डा० विकास शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी डाक्टर्स पूरे मनोभाव से कैंप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए आई एम ए एवं नीमा व मेडीकल एसोशियेसन एवं कैंप में लगे सभी स्टाफ को साधुवाद देता हूँ। सी ओ राजवीर सिंह ने चिकित्सकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर मनोज कौशल, पवन गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित सेठ, दीपक राज अरोड़ा, अभिषेक अग्रवाल, किशन गुप्ता आदि ग्रेटर जेसी व व्यापार मंडल के लोग मौजूद रहे।