ब्रेकिंग न्यूज़-आर वी न्यूज लाइव खबर का हुआ बड़ा असर-गरीबो का चावल लेने बाला सीईओ सिकंदर खान हुआ निलंबित
आर वी न्यूज लाइव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश गरीबो का चावल लेने बाला सीईओ सिकंदर खान हुआ निलंबित सागर कमिश्नर अजय गंगवार नेजांच प्रतिवेदन पर किया निलंबित कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से कराई थी जांच ग्राम भगोरा से उचित मूल्य की दुकान से 30 किलो चावल गाड़ी में रखवाकर लाया था
सीईओ चावल रखते गाड़ी में वीडियो आया था सामने कोरोना महामारी में उनके द्वारा किये इस कृत्य को माना अत्यंत आपत्तिजनक लवकुशनगर में पदस्थ सीईओ था सिकंदर खान इनका भ्रष्टाचार किया था उजागर आर वी न्यूज लाइव ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर