चंदला के थोक व्यापारी को दे रहे हैं 280 रुपये में राजश्री का पैकेट लॉकडाउन के चलते गुटका सबसे महंगा

चंदला के थोक व्यापारी को दे रहे हैं 280 रुपये में राजश्री का पैकेट लॉकडाउन के चलते गुटका सबसे महंगा


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर,संवाददाता अशिश दुवेदी



छतरपुर जिले मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है ।स्थानीय प्रशासन पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है ।अधिकारी पूरे मामले की लगातार मोनीटरिंग कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि आम जनमानस को कोई परेशानी न हो । 


 



यह वीडियो चंदला जीतू किराना स्टोर का है जो रेस्टहाउस के पास थोक व्यापारी है इस वीडियो में सांफ बोलता हुआ दिखाई देता है की राजश्री का पैकेट 280 रुपये में मिलेगा अब बताएं जब खुदरा व्यापारी 280 रुपये में लेगा तो जनता में कितने का बेचेगा इस तरह की कालाबाजारी पर खबरों के माध्यम से पहले ही शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं फिर भी थोक किराना व्यापारी लाॅकडाउन पर हर एक समान पर मुनाफा कमाने से नहीं चूक रहा


 


मगर संकट की इस घडी में जिसको मौका मिला वही जनता को लूटने की फिराक में किराना सामग्री,फल या साब्जियां हों  । इस लॉक डाउन का सीधा असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है।ऊपर से थोक व्यापारी माल मंहगा होने का दुखड़ा रोते हैं राजश्री का एक पैकेट पहले 180 रुपये में बेचते थे अब खुदरा व्यापारी को 280 रुपये तक देते हैं दुकानदार जबरन लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं जैसे तेल मसाला अदी सामान भी महंगे दामों पर बेच रहे है इस तरह की गतिविधियां जिले में सभी जगह देखने को मिल रही हैं खासकर चंदला नगर के अंदर 


सबसे ज्यादा गुटका महंगा


वैसे तो गुटका, बीड़ी, सिगरेट,शराब जैसे जहर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए मगर शासन को इनसे राजस्व की प्राप्ति होती है इसलिए इसका फायदा इनके बिक्रेता भी जमकर उठाते हैं।लॉक डाउन का फायदा गुटका व्यापारियों ने जमकर उठाया है । 10 रुपये बाला गुटका 15 से 20 रुपये और 20 रुपये बाला 30 से 40 रुपये में बेचा जा रहा है । दुकानदारों ने पहले जमाखोरी की माल की आवक को कम बताया फिर काला बाजारी करके महंगा कर दिया जबकि देखा जाए तो सबसे ज्यादा बिकने वाला गुटका घोषित गोदामो के अलावा अघोषित गोदामो में भी भंडारण किया गया है । ट्रांसपोर्टिंग बंद होने के बाद भी प्रतिदिन सैकड़ों झाल गुटका की खपत हो रही है । इसके लिए बाकायदा शहर में बड़े बड़े गोदाम बनाये गए हैं जहां से टेक्सियों में लादकर दुकानों पर सप्लाई किया जाता है जिले की सभी जगह में इस तरह की कालाबाजारी व्यापारियों द्वारा हो रही है रुपये रूपया


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image