चंदला SBI ब्रांच मैनेजर एवं क्षेत्र अधिकारी के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरों एवं असहाय व्यक्तियों को दिया गया राशन एवं मार्क्स
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना एवं हिनौता थाना अंतर्गत कोरोना वायरस महामारी के लाॅक डाउन पर चंदला ब्रांच मैनेजर शैलेंश सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी राम जी राजपूत के मध्यम से
चंदला नगर एवं ग्राम हथौहा ग्राम महता के अंदर रोजगार मजदूरों एवं असहाय व्यक्तियों को आटा चावल दाल एवं मार्क्स देकर मदद करते हुए सभी ग्राम वासियों एवं नगर वासियों
को इस महामारी से बचने की समझाइश देते हुए कहां की चंदला नगर के समाजसेवीयों को इस संकट की घड़ी में गरीबों को छोटी सी मदद करने की जरूरत है ताकी हम और हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से हम जीत पाएंगे और कोरोना को हरा पाएंगे