छतरपुर जिले के थाना चंदला  ,हिनौता, बंसिया एवं बछौन चौकी प्रभारी कोरोना के खिलाफ योद्धा बने देवदूत, हर हाथ को मदद...

छतरपुर जिले के थाना चंदला  ,हिनौता, बंसिया एवं बछौन चौकी प्रभारी कोरोना के खिलाफ योद्धा बने देवदूत, हर हाथ को मदद...


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश // जब भी किसी पर अत्याचार होता है, किसी तरह की मुसीबत आती है, तो वह पुलिस स्टेशन की ओर दौड़ता है। यह मानव व्यवहार है कि पांच मिनट पहले जिस पुलिस को भला बुरा कह रहे है, अगले ही पल वे रक्षक नजर आते हैं। सच तो यह है कि भारतीय व्यवस्था की जान हैं, पुलिस विभाग वह आज 21 दिन के लाॅक डाउन पर हमारे कोरोना योद्धाओं ने कर दिखाया जिनके कारण आज हमारा चंदला क्षेत्र एवं यहां की जनता इस महामारी से सुरक्षित हैं



जब भी कठिन समय आया, पुलिस विभाग ने अपनी नींद और चैन खोकर हमारी रक्षा की। इन दिनों छतरपुर जिले हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी और अधिकारी लोगों के लिए देवदूत का काम कर रहे हैं। न इनके दिन का ठिकाना है, न रात का पता... नहाना, धोना, खाना-पीना तक मुहाल है। यहां तक कि ये अपने बच्चों को गोद में भी नहीं उठा पा रहे हैं सिर्फ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 24 घंटे जनता की हिफाजत पर निर्भर हैं



वायरस के चलते ये अपने परिवारों से भी दूरी बनाए हुए हैं। इनके पास अभी है तो सिर्फ काम... काम और बस काम... काम भी इतना है कि काम के घंटे की बात करना बेमानी हो जाता है। अस्पताल पहुंचाना हो तो पुलिस... खाना खिलाना हो तो पुलिस... कहीं कोई फंस गया है तो पुलिस, हर काम के लिए पुलिस ही बुलाई जा रही है। जब हमारे परिवार के लोग हमें घरों से निकलने नहीं दे रहे हैं, ऐसे में वे अपने दिन-रात घरों से बाहर बिता रहे हैं... छतरपुर जिले के योद्धाओं को छतरपुर की जनता का हृदय दिल से सलाम जैसे हमारे 1 चंदला थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह एवं  लाॅक डाउन पर जनता को सही समझाइस देने वाले SI मनोज गोयल ASI झारखंडे मिश्रा एवं राम सिंह और पूरा पुलिस डिपार्ट बाहर से आने वाले एक एक आदमी का 24 घंटे देख रेख कर सही जगह पहुंचाने वाले हमारे योद्धा



जैसे हमारे योद्धाओं मैं से एक हिनौता थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत एवं पुरा डिपार्ट जिस हिसाब से दो जिलों के बॉर्डर पर 21 दिन से 24 घंटे रात दिन अपने क्षेत्र को इस महामारी से बचाने का काम किया ऐसे हमारे बंसिया थाना प्रभारी संदिप खरे एवं पुरा डिपार्ट उत्तर प्रदेश का बॉर्डर होने के बावजूद भी रात दिन 24 घंटे ड्यूटी देकर योद्धा की तरह अपने क्षेत्र की जनता को इस महामारी से दूर रखा 



चंदला थाना बछौन चौकी प्रभारी हेमंत नायक एवं संपूर्ण पुलिस डिपार्ट 21 दिन 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर इस महामारी से अपनी क्षेत्रीय जनता को योद्धा बनकर बचाने का काम किया जब भी कठिन समय आया, पुलिस विभाग ने अपनी नींद और चैन खोकर हमारी रक्षा की। इन दिनों छतरपुर जिले हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी और अधिकारी लोगों के लिए कोरोना के सामने योद्धा बनकर काम कर रहे हैं। न इनके दिन का ठिकाना है, न रात का पता... नहाना, धोना, खाना-पीना तक मुहाल है। यहां तक कि ये अपने बच्चों को गोद में भी नहीं उठा पा रहे हैं सिर्फ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए 24 घंटे जनता की हिफाजत पर निर्भर हैं यही कोरोना योद्धाओं की पहचान है


कोरोना वायरस के चलते ये अपने परिवारों से भी दूरी बनाए हुए हैं। इनके पास अभी है तो सिर्फ काम... काम और बस काम... काम भी इतना है कि काम के घंटे की बात करना बेमानी हो जाता है। अस्पताल पहुंचाना हो तो पुलिस... खाना खिलाना हो तो पुलिस... कहीं कोई फंस गया है तो पुलिस, हर काम के लिए पुलिस ही बुलाई जा रही है। जब हमारे परिवार के लोग हमें घरों से निकलने नहीं दे रहे हैं, ऐसे में वे अपने दिन-रात घरों से बाहर बिता रहे हैं... छतरपुर जिले के हर एक कोरोना योद्धाओं को छतरपुर की जनता का सलूट करते हुए हृदय दिल से सलाम...


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image