डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के कड़ी निर्देश पर लॉकडाउन 2.0 को लेकर पुलिस प्रशासन में दिखा शक्ति
संवाददाता राहुल कुशवाहा, केमरामैन सुजीत कुमार
गौतमवुधनगर ग्रेटर नोएडा के बॉर्डर पर दरोगा महिपाल हरेंद्र सिंह ,जितेंद्र मलिक ,वीरेंद्र कुमार व कुछ पुलिसकर्मी द्वारा यहां आने जाने वाली गाड़ियों को पुरी तरह से चेक किया जा रहा
जिसके पास आने जाने का कोई ऑथोरिटी लेटर या ई-पास नही है तो उसे बॉर्डर पार नही जाने दिया जाता जो बगैर ई-पास की वाहन हैं उन्हें बॉर्डर से ही वापस किया जा रहा है कोरोना वायरस को लेकर जो देशभर में महामारी फैली हुई है
उसी को देखते हुए गौतमबुध नगर के डीएम सुहास लालिनाकेरे यथिराज और पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा लॉकडाउन 2.0 को लेकर पुलिस प्रशासन में शक्ति नजर आ रही है जो नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ या परी चौक की साइड जाने वाली गाड़ियो की निगरानी अच्छे से की जारही है और जिन लोगों के माक्स नहीं है उन लोगों को माक्स भी दिया जा रहा हैं और हाथों को सैनिटाइजर भी कराया जा रहा हैं !