देवरिया मे आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षिय युवती की हुयी मौत,लॉकडाउन के चलते दिल्ली मे फसे माता पिता

देवरिया मे आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षिय युवती की हुयी मौत,लॉकडाउन के चलते दिल्ली मे फसे माता पिता


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



खुखुन्दू (देवरिया)।स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरवा बभनौली वैध टोला के मार्कण्डेय तिवारी की पुत्री पुजा तिवारी (22 बर्ष) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गईl मार्कण्डेय तिवारी दिल्ली में मन्दिर पर रह कर पुजा पाठ का कार्य करते थे इसी बीच मार्कण्डेय की पत्नी का तबियत बिगड़ी तो ओ भी दिल्ली इलाज के लिए चली गईं।



लाकडाउन के चलते वहाँ पर फसे हुए है।  पुजा तिवारी घर के पीछे ताल के खेत में आरा मशीन के पास अपने खेत में काम कर रही थी तभी बारिश आने पर भागने लगी, रास्ते में ही आकाशीय बिजली शरीर पर गिर गयी, जिससे झूलस गई। जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पूजा तिवारी  तीन भाई व वतीन बहन है |



 वृहस्पती, प्रीति, पुजा, रेखा, नारायण तिवारी है। समाचार लिखे जाने तक मॉ व पिता की  लाक डाउन के कारण अभी आने की सूचना नही है ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image