डॉक्टर व पुलिस के साथ पत्रकारों का सकारात्मक योगदान- एसपी कोरोना वायरस से बचने के लिए एसपी ने पत्रकारों को दिए एंटी कोरोना सुरक्षा किट 

डॉक्टर व पुलिस के साथ पत्रकारों का सकारात्मक योगदान- एसपी कोरोना वायरस से बचने के लिए एसपी ने पत्रकारों को दिए एंटी कोरोना सुरक्षा किट 


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली / कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु देश सहित जिले में लागू  लॉक डाउन के दौरान समर्पित भाव से ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, पुलिस प्रशासन  के साथ पत्रकारों का भी सकारात्मक सहयोग व योगदान है।सिंगरौली एसपी के इस अभिनव पहल की हो रही प्रशंसा उक्ताशय के उद्गार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक टी. के. विद्यार्थी के हैं , जिसे उन्होंने आज कोतवाली थाना परिसर में आयोजित जिले के पत्रकारों को कोरोना वायरस से लड़ने एंटी कोरोना सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किया। इस दौरान सीएसपी देवेश पाठक, टी आई अरुण पांडेय , डॉक्टर ओ पी रॉय व सुशील सिंह चंदेल मौजूद रहें। एसपी श्री विद्यार्थी ने आगे कहा कि देश के साथ मध्यप्रदेश  व सिंगरौली जिला कोरोना वायरस से बचा रहे इसके लिए पुलिस व प्रशासन के साथ मीडिया का  सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। लॉक डाउन के दौरन घर मे बैठे देश व प्रदेश की जनता को जानकारी मिलती रहे इसके लिए मीडिया साथियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इतना ही नही सोशल डिस्टेंस में भी मीडिया का सकारात्मक सहयोग रहा है। इससे पूर्व सीएसपी देवेश पाठक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस व जिला प्रशासन के साथ मीडिया कर्मियों का विशेष योगदान है। कोरोना वायरस के संक्रमण काल मे अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों तक खबरें पहुंचाना एक चैलेंजिंग कार्य है। सिंगरौली जिले के पत्रकारों का काम सराहनीय है। 


लॉक डाउन के दौरान फील्ड में कार्य करने वाले  जिले के  पत्रकारों  दिए जा रहे एंटी कोरोना  सुरक्षा किट  के बारे में जानकारी देते हुए  डॉक्टर सुशील चंदेल ने  बताया कि कोरोना वायरस बीमारी की अभी तक कहीं कोई दवा नही बन  पाई है,  इससे बचाव केवल  सोशल डिस्टेंसिंग से हो  सकता है और दूसरा तरीका   शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर किया जा सकता है।बकौल डॉ चंदेल  यह वायरस उन व्यक्तियों पर ज्यादा अटैक करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है साथ ही उन  लोगो को अपने गिरफ्त में लेता है जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित हैं। डॉक्टर चंदेल ने कहा कि एसपी सिंगरौली द्वारा दिए जा रहे सुरक्षा किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा है, जिसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस के अटैक से बचा जा सकता है। सुरक्षा किट लेने काफी तादात में मौजूद पत्रकारों को एसपी श्री विद्यार्थी  के साथ सीएसपी श्री पाठक व टी आई अरुण पांडेय द्वारा सुरक्षा किट का वितरण किया गया। अंत मे सुरक्षा किट में मौजूद समस्त दवाओं के सेवन की जानकारी डॉक्टर ओ पी राय ने सभी पत्रकार साथियो को दिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image