एस डी एम ने स्पेशल फ्लू कैंप पहुँचकर आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों को वितरित की पीपीई किट
RV NEWS LIVE.✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज एस डी एम ने स्पेशल फ्लू कैंप पहुँचकर आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों को वितरित की पीपीई किट कोरोना वायरस के चलते नगर के एल वाई डिग्री में फ्लू कैंप की व्यवस्था की गई। जहॉ नगर के सभी प्राइवेट चिकित्सक कैंप में आये हुए मरीजों को देख रहे है, साथ में मेडीकल एसोसियेशन निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करा रहा है।
आज कैप मे प्रति दिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को एस डी एम अमित आसेरी ने विशेष प्रयास कर कोरोना वायरस से वचाव के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई। आज बीसीपीएम विनय मिश्रा ने वताया कि दो कोरोना संदिग्ध सेम्पिल के लिए मिशन अस्पताल फर्रु० भेजे गये। इस दौरान फ्लू कैंप प्रभारी कानूनगो सतेन्द्र कटियार, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा,जितेन्द्र गंगवार, डा० जे यू खान, लेखपाल अशोक त्रिपाठी, बीसीपीएम विनय मिश्रा सहित आईएमए एवं नीमा एसोसिययशन के सभी चिकित्सक मौजूद रहे