गोरबी पुलिस से नहीं बच सके अपराधी बैटरी, टायर चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

गोरबी पुलिस से नहीं बच सके अपराधी बैटरी, टायर चोरी करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार


आर .वी न्यूज संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/कोरोना वॉयरस महामारी के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है और उधर समाज का एक तबका चोरी आदि में ब्यस्त हो गया है। जिले की सभी थाना क्षेत्र की पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने व महामारी के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक कर रही है । गोरबी पुलिस भी इन ब्यस्तता के बीच एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने वालो पर कार्यवाही की है।
गोरबी चौकी  में  फरियादी इंदल भदौरिया पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया मैनेजर आर.साईं. ट्रांसपोर्ट कंपनी  ग्वालियर कैंप महदैया गोरबी थाना मोरवा द्वारा पुलिस चौकी गोरबी में दिनांक 24/03/ 2020 को महदेईया कैंप के पास खड़े 03 टेलर वाहनों से कुल 06 नग बैटरी एवं कैंप के पास रखा 01 नग टेलर का टायर कुल कीमती  60,000/- रुपए का अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनांक 23- 24/03/2020 की दरमियानी रात में चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई गई, रिपोर्ट पर चौकी गोरवी मे धारा 379 भादवि. की कायमी बाद पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री टी. के. बिद्यार्थी द्वारा चोरी की घटनाओ में अंकुश लगाने एवं आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के बाद अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शेंडे व एसडीओपी सिंगरौली श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षण N.P . सिंह के द्वारा चौकी प्रभारी गोरबी संदीप नामदेव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश में दिनांक 25/03/2020 को संदेही/ आरोपी अनिल कुमार उर्फ फ़त्ते विश्वकर्मा पिता बाबादिन विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष  निवासी महदैया थाना मोरवा को अभिरक्षा में लेकर की गई गहन पूछताछ पर संदेही द्वारा दिनांक 23-24/03/2020 की रात्रि में आर. साई. कंपनी कैंप महदैया के पास खड़ी गाड़ियों से 06 नग बैटरी एवं 01 नग टायर अपने साथी अनिल कुमार विश्वकर्मा पिता भैयाराम विश्वकर्मा निवासी महदैया के साथ मिलकर चोरी करना तथा आपस में हिस्सा बाट कर लेना बताया तथा अपने हिस्से में मिले सामान 01 नग टायर तथा 02 नग बैटरी कीमती 32,000/- रुपये का जिसे महदैया स्कूल के पास पुलिया के नीचे छिपाकर रखा था, निकालकर बरामद कराया है। आरोपी को दिनांक 25/03/2020 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 26/03/2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा फरार आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किया जा रहा । था जो आज दिनांक 23/4/20 को ग्राम महदेईया मे अनिल उर्फ छोटू विश्वकर्मा पिता भाईयाराम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया |  
उक्त कार्यवाही में  चौकी प्रभारी गोरवी उपनिरीक्षक संदीप नामदेव  सउनि सतीश दीक्षित सउनि सुरेश सिंह प्राआर.अरूण सिहं ,आरक्षक प्रतीक, आर.राजमणि सिंह,आर.विष्णु रावत  की सराहनीय भूमिका रही ।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image