ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में कोरोना वायरस का एक और केस मिला पॉजिटिव जिससे ग्राम वॉसियो तथा प्रशासन मे मचा हड़कंप
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार
गौतमबुध नगर उ.प्र. ग्रेटर नोएडा के ग्राम कुलेसरा में कोरोना वायरस का एक और केस पॉजिटिव पाया गया है जिससे ग्राम कुलेसरा वॉसियो तथा प्रशासन मे मचा हड़कंप डीसीपी का हुआ तत्कालिन दौरा
और पुलिस प्रशासन को सक्ती से नियमो का पालन करने का दिया गया आदेश,कोरोना पॉजिटिव एरिया को किया गया सील,अब ना ही किसी को बाहर से आने दिया जायेगा और ना सील किये गये एरिया से किसी को बाहर जाने दिया जायेगा,
और लोगो का जॉच भी कराने का व्यवस्था किया जा सकता है कोरोना वायरस जैसे महामारी को बढ़ते हुये मामलों को लेकर ग्रेटर नोएडा की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया अब और भी सख्ती बरतने की जरूरत ,डीसीपी ने दिया ग्रेटर नोएडा पुलिस को सक्त निर्देश