जनधन खाते से महिला ने सीएचसी संचालक पर रुपए निकालने का लगाया आरोप।
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद कायमगंज पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक गूंगी महिला ने अपने जनधन खाते से सीएचसी संचालक द्वारा रुपये निकालने का आरोप लगाया है l दिए गए शिकायती पत्र में महिला श्रीदेवी पत्नीअटल बिहारी निवासी मोहल्ला हत्था मुर्शिदाबाद ने बताया कि उसका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कायमगंज में एक खाता है
बीती 8 अप्रैल को पीड़ित अपना खाता अवधेश जोगी मोहल्ला सधवाड़ा कायमगंज का है उक्त अवधेश ने श्रीदेवी का आधार कार्ड लेकर अंगूठा लगवा लिया और कहा कि अभी सरवर नहीं आ रहे हैं पैसा नहीं आया है जब पीड़ित ने पुनः अपना खाता आज चेक कराया तो मालूम हुआ कि प्रार्थी के खाते से सारा पैसा अवधेश ने निकाल लिया । पीडित ने अवधेश से पैसा दिलाकर कानूनी कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है ।