जिला देवरिया के जी एम एकादमी सलेमपुर द्वारा वितरण किया गया 50 लोगों में खाद्य सामग्री

जिला देवरिया के जी एम एकादमी सलेमपुर द्वारा वितरण किया गया 50 लोगों में खाद्य सामग्री


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया 



उत्तर प्रदेश जिला देवरिया खुखुन्दू कोरोना वायरस नामक महावारी में गरीबों का रोटी रोटी का लाले पड़ गये हैं I जहां प्रतिदिन मजदूरी करके शाम को भोजन बनाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस स्थिति में उन मजदूरों की दुर्दशा हो गई है। इधर भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लाक डाउन करने के बाद ये मजदुर रोटी रोटी के लिए मोहताज हो गयें हैं l उनके बच्चे भूख व प्यास से परेशान हैं। सलेमपुर तहसील के विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत खुखुन्दू में कम से कम 300 ऐसे  परिवार हैं जहां प्रतिदिन मजदूरी करने के बाद ही रोजी-रोटी चलती है और आज भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन के बाद उनको कहीं मजदूरी करने का मौका नहीं मिल पाया है। सबसे बड़ी बात है कि नट बिरादरी के लोग भीख मांगकर भी अपनी जीविका चला लेते हैं। वह जिस किसी के दरवाजे भीख मांगने के लिए जाते हैं तो लाठी डंडों से उन पर धमकियां देकर दरवाजे से खदेड़ दिया जा रहा है। इन परिवारों की क्या दशा होगी समझा जा सकता है।



यह समझ कर जी एम  एकेडमी सलेमपुर के द्वारा ग्राम पंचायत खुखुन्दू में 50 गरीब परिवारों को जिसमे नट बिरादरी के ज्यादा परिवार थे प्रत्येक परिवार में आटा, चावल, आलू, दाल, नमक, मिर्चा आदि सामग्री बुधवार को प्रति परिवार में वितरण किया। इस मौके पर तहसीलदार सलेमपुर सतीश कुमार , कानूनगो मुबारक हुसैन, लेखपाल रामसुमेर प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गविजय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, प्रधान प्रतिनिधि संदेश यादव, रोजगार सेवक श्री प्रकाश निराला मौजूद रहे।  राहत सामग्री पाकर गरीब परिवार के लोगों के  चेहरे पर खुशी देखने लायक थी । जी एम एकडमी की तरफ से मोहन द्विवेदी द्वारा यह कहा गया कि आवश्यकता पड़ने पर हम आपके साथ है।इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के अजय दुबे, राकेश दुबे, गुड्डूदिन, हुस्न आरा खातून, आकाश कुमार, पवन कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बजरंगी लाल मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे।नेहरू युवा केंद्र कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image