कायमगंज गुड वर्क पुलिस बनी गरीब व असहाय लोगों की मसीहा  

कायमगंज गुड वर्क पुलिस बनी गरीब व असहाय लोगों की मसीहा  


RV NEWS LIVE.ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद - कायमगंज गुड वर्क पुलिस बनी गरीब व असहाय लोगों की मसीहा कौन कहता है कि पुलिस वालों में दया नहीं होती, जो कर दिखाया  वो मिशाल है।आज गंगादरबाजा स्थित प्राचीन शिवाला मन्दिर के वाहर भूखी प्यासी एक वृद्ध महिला वैठी अपनी वारी का इन्तजार कर रही थी, क्यों कि वहीं शिवाला मन्दिर में लोगों द्वारा कुछ जरूरतमंदों को राहत सामिग्री वितरण की जा रही थी जो उस वृद्ध महिला का नाम सूची में न हेने के कारण राहत सामिग्री से बंचित रह गई । भूखी प्यासी होने के साथ साथ राहत सामिग्री न मिलने पर वह बहुत निराश हो गई, वहीं पास में  ड्यूटी पर खड़े पुलिस वालों को उस महिला ने देखा वह वृद्ध महिला उनके पास पहुंच अपना दर्द वयां कर याचना भरे स्वर में कहा कि हम वहुत दूर से आये हैं हमारे घर में कोई नहीं है, हमारे छोटे छोटे बच्चे हैं  हमें राशन की जरूरत है। बस इतना कहते ही पुलिस वाले गाड़ी में उस वृद्ध महिला को कोतवाली ले आये। और आते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय ने विना विलम्ब किये उक्त वृद्ध महिला को राहत सामिग्री दिलाई गयी।


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image