कायमगंज शाइन आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों ने एस डी एम को दिया एक लाख रुपये का ड्राफ्ट

कायमगंज शाइन आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों ने एस डी एम को दिया एक लाख रुपये का ड्राफ्ट


RV NEWS LIVE ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रुखावाद - कायमगंज शाइन आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों ने एस डी एम को दिया एक लाख रु० का ड्राफ्ट कोरोना महामारी के चलते नगर के एल वाई डिग्री कालेज में चल रहे स्पेशल फ्लू कैंप में सभी आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों के द्वारा प्रतिदिन जुकाम, खॉसी व वुखार की निशुल्क दवा प्रदान की जा रही है। तथा पूरे नगर के प्राइवेट डा० पूरे टाइम भर रहकर आई एम ए एवं नीमा  एसोसियेशन के सभी चिकित्सक निशुल्क सेवा कर सराहनीय कार्य कर  रहे है। जिसमें अभी तक पंजीकरण शुल्क द्वारा एक लाख रु० की धन राशि एकत्रित हो चुकी है।



आज उसका ड्राफ्ट एस० डी० एम० श्री अमित आसेरी जी को सभी आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों ने सौंप कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान दी है। कैंप में आज डा० जे यू खान, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा, डा० प्रत्योष अग्रवाल, डा० आशय गुप्ता, डा० अहिवरन सिंह गंगवार, डा० प्रमोद गुप्ता, डा० हेमन्त,  डा० संतोष अग्रवाल, डा० जितेन्द्र सिंह, डा० डी० एच० चौहान, डा० एम पी सिंह, डा० शरद गंगवार, डा० गौरव गंगवार, डा० मनीश रस्तोगी, डा० प्रदीप शर्मा, डा० संदीप अग्रवाल, साहसी वालिका संस्था की सचिव शिल्की मिश्रा, ईओ    नगर पालिका सीमा तोमर, लेखपाल त्रिलोकी नाथ, अनुराग मिश्रा, अनिल शर्मा व संग्रह अमीन कमल कुमार गंगवार, रामपाल सिंह आदि ने योगदान किया है।नगर की मेडीकल एसोसियेशन निशुल्क दवाइंया उपलब्ध करा रही है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image