खलिहान में रखी फसल में लगी आग,हजारो की फसल जलकर हुई खाक
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश बमीठा --थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झमटुली में वृद्ध महिला किसान छितिया पटेल के खलियान में गेहूं की लांक रखी थी इसमें शाम के समय अचानक आग लग गई और खलियान रखी फसल जलकर खाक हो गई आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है वही पटवारी के द्वारा मोके पर पहुंचकर मौका मुयना कर पंचनामा बनाकर किसान को सरकार से आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया आग लगने से लगभग हजारो की फसल जलकर खाक