कोरोना लॉकडउन के दौरान एक रात में दो मकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ

कोरोना लॉकडउन के दौरान एक रात में दो मकानों पर चोरों ने किया हाथ साफ


ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह छतरपुर 



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश चंदला थाना अंतर्गत-बीती रात सगे भाइयों के मकानों में चोरों ने की लाखो की चोरी मकान में उपस्थित लोग दूसरे कमरों में कूलर चला कर सो रहे थे मौके का फायदा उठाकर चोरों ने मकान के पीछे से 2 खिड़की निकाल कर चोरी की घटना को दिया अंजाम चंदला वार्ड नंबर 15 में रहने वाले बिहारी लाल गुप्ता व शिव कुमार गुप्ता S/O महादेव प्रसाद गुप्ता के घर में चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम चंदला टी आई वीरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस फोर्स सहित जिले से आई डॉग स्क्वायड टीम ने की जांच नही लगा कोई सुराग 



चोरों ने मकान के पीछे के रोशनदानों को निकालकर बनाई मकान में एंट्री।नगर में चोरियों का लगातार बढ़ता ग्राफ एक और वारदात आखिर क्यों नहीं थमता चोरी का सिलसिला फरयादी शिवकुमार गुप्ता ने बतलाया कि मध्यरात्रि किसी चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसमे मेरा करीब पाँच तोले सोने के जेवरात जिसमे सोने का हार करीब 3 तोला ,दो जोड़ी झुमकी एक तोला दो जोड़ी बाली व चांदी की करधौनी व पायले करीब 500 ग्राम व 3 लाख रुपये जो कि नगद घर पर रखे थे वही मेरे छोटे भाई बिहारी गुप्ता के घर से चांदी का बिछवां व सोने की सलाई सहित 1000 नगद रुपये की चोरी हुई है



जिसकी सूचना सुबह करीब 5 बजे डायल 100 को दी जिसपर मोके पर पहुची डायल 100 ने चंदला थाना को सूचना दी जिसपर नगर निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह दलबल सहित मोके पर पहुचे व मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर छानबीन शुरू की परन्तु हर बार की तरह हाथ खाली नजर अ रहे है ।


चंदला नगर निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह कहना


चोरी की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर हमारे साथियो सहित हम मोके पर गए एवं हमारी जिले की डॉग स्क्वायड टीम FSL टीम के साथ फोटो ग्राफर मोके पर पहुँच कर मुआयना किया आंगे की जांच जारी है और बहुत ही जल्द हुई चोरियों का खुलासा कर दिया जायेगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image