कोरोना वायरस: आज रात 12 बजे से सील हो जाएंगे मेरठ और शामली के हॉटस्पॉट, घर पहुंचेगा जरूरत का सामान

कोरोना वायरस: आज रात 12 बजे से सील हो जाएंगे मेरठ और शामली के हॉटस्पॉट, घर पहुंचेगा जरूरत का सामान



उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सूबे के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का फैसला किया है जिनमें पश्चिमी यूपी का मेरठ और शामली जिला भी शामिल है। 


गौरतलब है कि मेरठ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 है, जबकि शामली में 17 लोगों में कोराना की पुष्टि हो चुकी है। इसके अतिरिक्त सहारनपुर में भी 14 लोग कोरोना संक्रमित है जिनमें सबसे ज्यादा संख्या निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों की है।

अब योगी सरकार के फैसले के बाद मेरठ और शामली जनपद के कोरोना वायरस की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे क्षेत्रों पर पूरी तरह सील लगा दी जाएगी। ऐसे में क्षेत्र में सब्जी, राशन और दूध की दुकानें भी बंद रहेंगी। केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। वहीं जरूरी काम के लिए लोग बिना पास के सड़क पर नहीं निकल पाएंगें। 


 



मेरठ में  474 जमाती निगरानी में हैं, इनमें 321 निजामुद्दीन से आए हुए हैं। 12 पॉजिटिव आ चुके हैं। एक महिला समेत दो अन्य का पहला टेस्ट पॉजिटिव, दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट शाम को आएगी।

जमाती सुभारती, जैन कॉलेज सरधना, एपीएस कॉलेज, शेल्टर होम परतापुर, पीएचसी, सलमानी मस्जिद खिवाई, अक्सा मस्जिद खिवाई, हमजा मस्जिद हर्रा, नूर मस्जिद हर्रा, मकई मस्जिद हर्रा, अशरफी मस्जिद हर्रा, मैना पूठी में, फातिमा मस्जिद खिवाई, जली कोठी की तीन मस्जिद और श्रीराम इंटर कॉलेज दौराला में क्वारन्टीन हैं।

मेरठ में लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के इस्लामाबाद ताला फैक्टरी इलाके में निजामुद्दीन मरकज से लौटे 11 जमातियों को पुलिस ने उठाया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जांच के बाद क्वारंटीन कराने के लिए भेज दिया। अभी अन्य जमातियों की तलाश जारी है।

शामली जनपद में कोरोना संक्रमित मिले जमातियों के संपर्क में आए 19 लोगों समेत 20 के सैंपल लिए गए हैं। इन सभी सैंपल को जांच के लिए मेरठ मेडिकल भेजा गया है। इनमें 13 सैंपल झिंझाना में क्वारंटीन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए गए हैं।

इसके अलावा छह सैंपल थानाभवन से लिए गए हैं। ये सभी 19 लोग कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में रहे हैं। इसके अलावा एक सैंपल गैरजनपद अमरोहा से आए युवक का लिया गया है। इस युवक को मंगलवार रात में क्वारंटीन वार्ड शामली में भर्ती किया गया है।

शामली में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में 36 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहे हैं जबकि जिले में मिले कोरोना संक्रमित 11 जमातियों का झिंझाना सीएचसी में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है।



 

 

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image