कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूरी तरह से होंगे सील

कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूरी तरह से होंगे सील


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया है। आज रात 12 बजे से 15 जिले सील कर दिए जाएंगे।
इनमें गौतमबुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, वाराणसी, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, सीतापुर, आगरा, कानपुर आदि जिले शामिल हैं। इस दौरान लोगों को ज़रूरी चीजें उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यवस्था करेगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हॉट स्पॉट को सील कर आवश्यक वस्तुयें घर पहुंचाई जायेंगी- अब तक मिल रही छूट अब पूरी तरह खत्म होगी- प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमे तबलीगी जमात के 187 हैं अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर गए-15 जिलों में सील इलाको में लोग दूध और दवा लेने भी नहीं निकलेंगे- आगरा में 22 ,गाजियाबाद 13 ,गौतमबुद्धनगर 12 , लखनऊ 11, मेरठ 7, बुलंदशहर 3 , बस्ती में 3, सहारनपुर 4 , वाराणसी 4 , शामली 4 , सीतापुर 1, सबसे अधिक हॉट स्पॉट आगरा में 22


गाजियाबाद के हाईरिस्क या हॉटस्पॉट क्षेत्र


1- राजनगर एक्सटेंशन
2- मसूरी
3- कौशांबी
4- शालीमार गार्डन एक्सटेंशन टू
5- वैशाली सेक्टर 6
6- शिप्रा अपार्टमेंट
7- फलेमिंगों ब्लॉक, सेवियर पार्क
8- खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
9- वसुंधरा बी-2
10- नाईपुरा, लोनी
11- जिला एमएमजी अस्पताल
12- जिला संयुक्त अस्पताल
13- जिला महिला अस्पताल
14- मालीपाड़ा, मसूरी
15- कस्तूरबा गांधी विद्यालय, विजयनगर
16- दिल्ली गेट, नवयुग मार्केट
17- कलक्टेट और जिला न्यायालय परिसर
18- सीएमओ और सीडीओ कार्यालय
19- सुंदरदीप आयुर्वेदिक चिकित्सालय
20- फार्चून रेजीडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन
21- कालकागढ़ी


गाजियाबाद के 13 इलाके, जो सील होंगे


1-नंदग्राम निकट मस्जिद
2-सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
3-पसोंडा
4-वसुंधरा सेक्टर 2-बी
5-ऑक्सीहोम, भोपुरा
6-नाईपुरा लोनी
7-मसूरी
8-कोशांबी स्थित एक सोसाइटी
9-वैशाली सेक्टर छह
10-केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
11-बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
12-खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
13-शिप्रा अपार्टमेंट


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image