कोटा में फंसे छात्र-छात्राएं जल्द ही वापस आएंगे घर,अभिभावकों की अपील पर सरकार से मिली हरी झंडी शुरू हुई कवायद

कोटा में फंसे छात्र-छात्राएं जल्द ही वापस आएंगे घर ,अभिभावकों की अपील पर सरकार से मिली हरी झंडी शुरू हुई कवायद


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने कोटा गए छात्र-छात्राएं जल्द ही वापस लौटेंगे। अभिभावकों की अपील और सरकार से मिली हरीझंडी के बाद कलेक्टर ने छात्रों को वापस लाने की कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही सभी अपने घर में होंगे। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया गया है। टीम को छात्रों को घर लाने की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में शामिल सदस्यों के मोबाइल नंबर भी अभिभावकों को उपलब्ध कराया गया है। ताकि अभिभावक उनकी मदद ले सकें।


कलेक्टर ने बताया कि छात्रों को वापस लाने के बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया जाएगा। गौरतलब है कि शासन स्तर से कोटा में फंसे छात्र-छात्राओंं को लाने के लिए हरी झंडी दी गई है।
बता दें कि अभिभावक अपने बच्चों को लाने के लिए पिछले कई दिनों से कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन के चलते अभिभावकों को कलेक्टर ने बाहर जाने की अनुमति नहीं दी। फिलहाल अब इंतजार खत्म हुआ। छात्र-छात्राएं जल्द अपने घर पहुंचेंगी।


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image