कोतवाली पुलिस ने किया लाखो रूपये चोरी का पर्दाफास,चोरी के माल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने किया लाखो रूपये चोरी का पर्दाफास,चोरी के माल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवाददाता करुणा शर्मा



जिला सिंगरौली/ कोतवाली क्षेत्र में कई चारियो को अंजाम देने वाले चोरो को आखिर कार कोतवाली पुलिस अपने आपरेशन शिकंजा में कस ही दिया,कोतवाली के कोतवाल अरूण कुमार पाण्डेय को भले ही चोरो ने चुनौती दे रहे थे लेकिन चोरो के चुनौतीयों का सामना करते हुये कोतवाल व उनके टीम ने ऐसा जाल विछाया की कई चोरीयो को अंजाम देने वाले सातिर चोर कोतवाली पुलिस के शिकंजे में आखिर फस ही गये, पुसिस ने इन चार सातिर चोरो के पास से 1 लाख रूपये का माला भी बरामद भी किया है। वही कोतवाली पुलिस ने गत दिवस अन्य चोरीयो का भी खुलासा करते हुये बताया कि सात चोरी पहले भी हुई थी,सातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 3 लाख रूपये का माल बरामद किया गया था। अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे आपरेशन शिकंजा के अंतर्रत पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेण्डे के मार्ग दर्शन मे कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय को बडी सफलता मिली आरोपी कौशल उर्फ अल्लू विकास साह,आर्दश कुमार साह,दिनेश कुमार साह सभी निवासी बिलौजी थाना बैढऩ लगातार शहर की दूकानो में चोरी कर के पुलिस को चुनौती दे रहे थे,इनके द्वारा राकेश कुमार गुप्ता पिता संतलाल गुप्ता निवासी बिलौजी बैढऩ के किराना दूकान में 14 अपै्रल के दरम्यान रात को दुकान का शटर तोड़ कर काउण्टर से नगदी रूपये तथा सामान एवं 3 अपै्रल को विजय साह पिता प्रेमलाल साह निवासी बिलौजी के किराना दुकान के पीछे के दरवाजे का कब्जा खोलकर काउण्टर से नगदी रूपये एवं सामान 28 मार्च को रामसजीवन गुप्ता पिता रामखेलावन गुप्ता निवासी बिलौजी बैढऩ के स्पेयर मोटर पाटृर्स के दुकान से किमती मोटर पार्टो की गोदाम का दरवाजा तोड़कर चोरी की गई थी। रिर्पोट पर उपरोक्त अपराध पुजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से की गई सघन पूछताछ
लगातार नियमित विवेचना कार्यवाही कर के चोरी के संदेहयिान पूछताछ की गई जो आरोपी कैसल उर्फ कल्लू,विकास साह,आर्दश कुमार साह,दिनेश कुमार साह सभी निवासी विलौजी थाना बैढऩ से पूछताछ करने पर उपरोक्त दुकानो से चोरी करना एवं चोरी की नगदी रकम व सामान का आपस में हिस्सा बाट करना स्वीकार किये आरोपीयो से चोरी गया मशरूका नगदी रकम,सामान एवं मोटर पाट्र्स कुल कीमत करीबन 1 लाख रूपये का जप्त किया गया है। वही आरोपियो के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया है। इनका रहा सराहनिय योगदन कोतवाल अरूण कुमार पाण्डये सउनि असमनलाल अहिरवार,प्रधान आरक्षक अरविन्द द्विवेदी,विश्वनाथ रावत,दयानन्द सिंह,आरक्षक महेश पटेल,पंकज सिंह,श्यामसुन्दर वैश्य,जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image