लॉक डाउन की मार गरीब मजदूरों की गुहार भुख सुनने वाला कोई नही सरकार

लॉक डाउन की मार गरीब मजदूरों की गुहार भुख सुनने वाला कोई नही सरकार


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार



गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा का गरीबों के सामने दो वक्त के निवाले का वहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है !सिस्टम के निकम्मे पन से बेवस गरीब परिवार व छोटे मासुम बच्चे खाने के लिए तरस रहे हैं , नोएडा प्रशासन को भूख एवं बेबस परिवारों की तकलीफ दिखाई क्यू नहीं दे रही है एक ही जगह भोजन के सैकड़ो जनता एकत्रित हो रहा है तो क्या किसी उच्चाधिकारी की नजर नही पहुच रही सिस्टम मे कमीयॉ क्यू ,



आप देख सकते है कि भोजन के लिये कितना भिड़ एकत्रित है जहा कोई सोशल डिस्टेन्स नही, बेवस गरीब परिवारों ने आर वी न्यूज़ लाइव हिंदी खबर पर किया भुख दर्द का बयां और सरकार से गुहार लगाई है की हम सब गरीब जनता को भुख से मरते हुये बचाये योगी सरकार, हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाने के लिए हाहाकार मचा है गरीब हो रहे हैं सिस्टम के निकम्मे पन का शिकार नोएडा का प्रशासन नहीं सुन रहा गरीबों की पुकार, नोएडा के गरीबों की गुहार सुन लो योगी सरकार खाना नहीं दे रहे है हमें आप के सरकारी कर्मचारी तो भेज दो हमे हमारे घर द्वार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा के डीएम सुहास एल वाई के सक्त निर्देशों के बावजुद भी कर रहे है कर्मचारी लापरवाही नोएडा के तमाम मजदूरों एवं बेबस लोगों को भुखमरी का सामना उठाना पड़ रहा है जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रख रहे मातहत नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन के दबाव में झोल डी एम सुभाष एल वाई लगातार प्रयासों में जुटे हुए हैं की नोएडा के ढाई लाख मजदूरों को वक्त पर खाना पहुंच सके नोएडा अथॉरिटी एवं कुछ जिला प्रशासन के निगमों से ऐसा कुछ नहीं हो पा रहा है


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image