लॉकडाउन के दौरान बड़ी कार्यवाही-अवैध हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर आबकारी विभाग और पुलिस ने मारा छापा

लॉकडाउन के दौरान बड़ी कार्यवाही-अवैध हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर आबकारी विभाग और पुलिस ने मारा छापा


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



लगभग एक लाख की कच्ची देशी शराब महुआ लाहन सहित अन्य सामग्री मिली


जिला छतरपुर मध्य प्रदेश-छतरपुर-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नवागत जिला आबकारी अधिकारी श्री रविंद्र मानिकपुरी की टीम ने आज बिजावर क्षेत्र के कंजर पुरवा ग्राम में पुलिस और आबकारी की संयुक्त दबिश कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कंजर पुरवा बस्ती के नाले के किनारे अलग-अलग स्थानों पर 15 15 किलो ग्राम महुआ लहान के लगभग 500 प्लास्टिक के डिब्बे कुल 7500 किलो ग्राम महुआ लहान मौके से बरामद कर सैंपल लिए जा कर नष्ट किए गए



कई स्थानों भट्टी चालू थी। जिन से शराब निकाली जा रही थी। उक्त सामग्री को जप्त किया गया। मौके से अलग-अलग स्थान से लगभग 200 लीटर महुआ के अवैध हाथ भट्टी शराब बरामद की गई । आरोपी मौके से फरार आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य स्थान पर दो आरोपियों से 5 लीटर एवं 6 लीटर अवैध हार पट्टी मदिरा बरामद की गई आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



आज की पुलिस एवं आबकारी के संयुक्त कार्यवाही में श्री अरविंद गुप्ता एवं मुकेश कुमार मौर्य सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा श्री राम शरण सिंह श्री अजय वर्मा श्री जितेंद्र शर्मा श्री राजेंद्र बिलवार आबकारी उप निरीक्षक आबकारी उप निरीक्षक तथा श्री मनीष मिश्रा थाना प्रभारी बिजावर श्री एमडी साहू सहायक उप निरीक्षक पुलिस पुलिस आरक्षक रंजन पांडे दीपक चौबे भगवानदास अखिलेश शिवहरे अपूर्व श्रीवास्तव तथा आबकारी मुख्य आरक्षक श्री राम नरेश चौधरी श्री नवल दुबे श्री प्रवीण शुक्ला तथा आपकारी आरक्षक अनिल विश्वकर्मा किरण श्रीवास्तव तथा पुलिस महिला आरक्षक उमाराजा बुंदेला समीक्षा आदि ने कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image