लॉकडाउन में क्या खुलेगा ? सुनिए कलेक्टर के निर्देश
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
कलेक्टर केवीएस चौधरी
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/ सिंगरौली जिला प्रशासन ने आज गृह विभाग और केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के बाद कुछ मामलों में ढील जारी की है, इस संबंध में एक जिले से दूसरे जिले तक अपने वाहनों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए थोड़ी ढील दे दी गई है
हालांकि इसके लिए निर्धारित पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करना होगा, इसके अलावा शॉपिंग मॉल, हेयर कटिंग सैलून, ब्यूटी पार्लर, सिनेमा हॉल और शराब की दुकानों को छोड़कर कुछ प्रतिष्ठानों को ग्रामीण इलाकों में खोलने के भी निर्देश गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार जारी किया गया है, सुनिए कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश