लॉकडाउन प्रथम के दौरान स्थानीय न्याय पंचायत खुखुन्दू के पांच आइसोलेशन सेंट्रो पर 56 क्वारंटीनरो को राहत सामग्री बांटी गयी
संवाददाता फिरोज़ खान देवरिया
खुखुन्दू (देवरिया) लॉकडाउन प्रथम के दौरान स्थानीय न्याय पंचायत खुखुन्दू के पांच आइसोलेशन सेंट्रो पर 56 क्वारंटीनरो को राहत सामग्री बांटी गयी। राहत सामग्री सलेमपुर के तहसीलदार, कानूनगो महबूब अंसारी, लेखपाल रामसुमेर प्रसाद, शिवेंद्र कुमार, धनंजय शर्मा, हिमांगी मिश्रा, अमरेश मौर्य के देखरेख में 56 क्वॉरेंटाइनरो को राहत सामग्री बांटी गयी।
राहत सामग्री में आटा, चावल, आलू, दाल, मरीचा, नमक, मसाला, माचिस आदि सामग्री थी। उक्त सामग्री न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत खुखुन्दू के आइसोलेशन सेंटर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुन्दू पर 14, ग्राम पंचायत सिसवार के आइसोलेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय सिसवार पर 13, ग्राम पंचायत सुरहा के आइसोलेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय सूरहा पर 2, ग्राम पंचायत नरौली भीखम के आइसोलेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय छोटी रार व प्राथमिक विद्यालय नरौली भीखम पर 9, ग्राम पंचायत नरौली खेम के आइसोलेशन सेंटर प्राथमिक विद्यालय बसडीला पर 18 कुल 56 क्वारनटीनरों को राहत सामग्री बांटी गयी।
कोरोना महामारी में राहत सामग्री पाकर क्वारनटीनरों ने खुशी मनायी व राजस्व विभाग की टीम के साथ-साथ सरकार को धन्यवाद दिया। राहत सामग्री वितरण के समय ग्राम प्रधान नथुनी प्रसाद, पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद रब्बुल करीम, सदस्य क्षेत्र पंचायत लियाकत अहमद आदि जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।