लूडो खेल के दौरान खांसी आने पर हुआ विवाद एक युवक को लगी गोली

लूडो खेल के दौरान खांसी आने पर हुआ विवाद एक युवक को लगी गोली


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाह ग्रेटर नोएडा



                      राजेश सिंह ( डीसीपी ग्रेटर नोएडा जॉन 2


गौतमबुध नगर ग्रेटर नोएडा लूडो खेलने के दौरान खांसी आने पर बवाल हो गयाबवाल इतना ज्यादा बड़ गया कि एक युवक ने अपने पिस्टल से पॉच बार फायरिंग कर देता है और एक व्यक्ति को जॉघ मे गोली लग जाती और हमलावर फरार हो जाते है। जब चार युवक गांव में बैठकर लूडो खेल रहे थें अचानक एक व्यक्ति को खांसी हो जाती है तो पास से गुजर रहे एक युवक को लगता है कि वह है हमें देखकर खासा है तो दोनों में झड़प होने लगती है



मामला इतना बढ़ जाता है कि पास से गुजर रहे व्यक्ति ने अपने पिस्टल से फायरिंग कर देता है और एक व्यक्ति को गोली लग जाती है।घटना जारचा कोतवाली क्षेत्र के दया नगर गांव की है जहां पर कुछ युवक लूडो खेल रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति को खासी आने से पास से गुजर रहे व्यक्ति को इतना गुस्सा आ जाता है कि वहां पर झगड़ा होने लगता है



और उसके बाद एक व्यक्ति जो कि पास से गुजर रहा था वह अंधाधुन फायरिंग कर देता है। लूडो खेल रहे प्रशांत और पास से गुजर रहे व्यक्ति गुल्लू का विवाद इतना बढ़ गया कि उसने उसके जांग पर गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है। घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती। पूरी घटना की जानकारी में जुटी पुलिस।


बाइट-राजेश सिंह ( डीसीपी ग्रेटर नोएडा जॉन दो


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं: अदाणी फाउंडेशन की पहल
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की सौगात
Image