नोएडा का एक ऐसा गांव जहां नहीं पहुंची प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता। लोग भुखमरी के कगार पर

नोएडा का एक ऐसा गांव जहां नहीं पहुंची प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता। लोग भुखमरी के कगार पर


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा कैमरामैन सुजीत कुमार ग्रेटर नोएडा



गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश जहां पर पूरे देश में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें यूपी सरकार ने हर गरीब बेसहारा मजदूर को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है। कि लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे उनके घर पर ही राशन पहुंचाया जाएगा।लेकिन अगर नोएडा की बात करें तो यहां पर एक ऐसा भी गांव है जहां पर लोग खाने के लिए तड़प रहे हैं।


नोएडा के गांव ककराला में मौजूद लोगों का कहना है कि डॉक डाउन तो सरकार ने 3 मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार ने जो वादे किए थे गरीब मजदूर को हरसंभव मदद देने को  अगर ककराला गांव की बात करें जोकि फेस 2 के पुस्ता के पास बसा हुआ है। यहां पर लोग झोपड़ियों में रहते हैं लेकिन अगर यहां पर सरकार के द्वारा जो सुविधाएं मिल रही है वह सुविधा कोई भी इन लोगों तक मुहैया नहीं कराई गई है। लोग राशन के लिए तरस रहे हैं कई बार फोन भी किया जाता है लेकिन लोगों तक राशन नहीं पहुंचता है गांव में ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है।


लोगों को का कहना है कि लॉक डाउन का पूरा एक महीना होने वाला है लेकिन इस गांव में अभी तक प्रशासन की तरफ से ना तो राशन आया ना तो किसी भी परिवार को खाने का इंतजाम किया गया है लोग भूख से तड़प रहे हैं बच्चे हैं जो रो रो कर बुरा हाल है कि आखिर लॉक डाउन तो है लेकिन जो गरीब है उनकी सहायता कौन करेगा। यह गांव  पुस्ता के पास सटा हुआ है इसीलिए गांव एकांत में होने के चलते यहां पर मदद नहीं पहुंच रही है। लोग परेशान है कि आखिर उनका गुजारा कैसे होगा।


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image