नोएडा प्रशासन को भूख एवं बेबस परिवारों की तकलीफ दिखाई क्यू नहीं दे रही है एक ही जगह भोजन के लिये सैकड़ो परिवार एकत्रित क्यू है

नोएडा प्रशासन को भूख एवं बेबस परिवारों की तकलीफ दिखाई क्यू नहीं दे रही है एक ही जगह भोजन के लिये सैकड़ो परिवार एकत्रित क्यू है


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा के साथ केमरामैन सुजीत कुमार



गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा का गरीबों के सामने दो वक्त के निवाले का वहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है !सिस्टम के निकम्मे पन से बेवस गरीब परिवार व छोटे मासुम बच्चे खाने के लिए तरस रहे हैं , नोएडा प्रशासन को भूख एवं बेबस परिवारों की तकलीफ दिखाई क्यू नहीं दे रही है एक ही जगह भोजन के लिये सैकड़ो परिवार छोटे बच्चो के साथ एकत्रित क्यू हो रहा है, क्या किसी उच्चाधिकारी प्रशासन की नजर भुख से पीड़ित गरीब जनता तक नही पहुच पा रही है ,सिस्टम मे इतनी बड़ी लापरवाही और कमीयॉ क्यू ,



आप देख सकते है कि भोजन के लिये कितने बड़े तादात मे भिड़ एकत्रित है जहॉ कोई सोशल डिस्टेन्स नही, काफी लोगो के पास मॉस्क नही कोई सेनिटाइजर या हैण्ड वॉश की व्यवस्था नही उपर से साथ मे छोटे मासुम बच्चे भी है ,बेवस गरीब परिवारों ने आर वी न्यूज़ लाइव हिंदी खबर पर किया भुख दर्द का बयां और सरकार से गुहार लगाई है की हम सब गरीब जनता को भुख से मरते हुये बचाये योगी सरकार,



हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाने के लिए हाहाकार मचा है गरीब हो रहे हैं सिस्टम के निकम्मे पन का शिकार नोएडा का प्रशासन नहीं सुन रहा गरीबों की पुकार, नोएडा के गरीबों की गुहार सुन लो योगी सरकार खाना नहीं दे रहे है हमें आप के सरकारी कर्मचारी तो भेज दो हमे हमारे घर द्वार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नोएडा के डीएम सुहास एल वाई के सक्त निर्देशों के बावजुद भी कर रहे है कर्मचारी लापरवाही



नोएडा के तमाम मजदूरों एवं बेबस लोगों को भुखमरी का सामना उठाना पड़ रहा है ! जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रख रहे सरकारी मातहत नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन के दबाव में झोल झाल क्यू दिख रहा , माननीय जिलाधिकारी श्री  सुहास एल वाई लगातार प्रयासों में जुटे हुए हैं की नोएडा के ढाई लाख मजदूरों को वक्त पर खाना पहुंच सके लेकिन नोएडा अथॉरिटी एवं कुछ सरकारी मातहतो के कारण जिलाधिकारी के प्रयासो को वुफल करते नजर आ रहै ऐसे लोगो पर सक्त से सक्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image