पुलिस ने भी काटा चालान जब मोरवा की सड़कों पर निकले यमराज,कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

पुलिस ने भी काटा चालान जब मोरवा की सड़कों पर निकले यमराज,कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच बुधवार शाम मोरवा की सड़कों पर चित्रगुप्त, यमदूत संग यमराज को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। यह अनोखा अंदाज मोरवा पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए निकाला था।



बुधवार को पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय कलाकारों को यमराज, यमदूत एवं चित्रगुप्त बनाकर सड़कों पर घुमाया गया। जो लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन की अवधि में घरों पर रहने के लिए सचेत करते दिखे।



बुधवार को लॉकडाउन में छूट की अवधि समाप्त होते ही शाम 4 बजे एसडीओपी नीरज नामदेव एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ सदल बल मोरवा बाजार, एलआईजी कॉलोनी एवं एनसीएल कॉलोनी का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।



मास्क लगाए सड़कों पर उतरे यमराज द्वारा लॉकडाउन के दौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे लोगों को समझाया गया कि यमराज द्वारा कोरोना वायरस नामक यमदूत सड़कों पर छोड़ दिया गया है। जो दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेगा वह उसे अपने साथ ले जाएगा। इस दौरान साथ में चल रहे पुलिस बल द्वारा आदेशों की अवहेलना करने वालों का चालान काटने के साथ अन्य तरीकों से दंडित किया गया। जिसे आगामी दिनों में लोग कोरोना को लेकर सचेत रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image