रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ भारी मात्रा में पकड़ी शराब।
जिला सिंगरौली ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला रीवा मध्यप्रदेश/समान थाना क्षेत्र लालन टोला में बिना नंबर की एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट डिजायर कार में सराब ले जाने की सूचना मिलने पर समान थाना प्रभारी शिवपून मिश्रा ने सूझ बूझ के साथ दोनो गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की पर गाड़ी चालक गाड़ियों को छोड़कर भागने में कामयाब रहे।
दोनो गाड़ियों में 80 पेटी अवैध देशी शराब लोड थी जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख बताई गई है। दोनो गाड़ियों को सराब समेत थाने लाकर कार्यवाही की जा रही है।यह सराब किसकी है और कहा से कहाँ ले जाई जा रही थी इसकी पुलिस पता करने में लगी हुई है।