रिलायंस पावर प्लांट फूटे ऐश डाइक हादसे की चपेट में आकर मृत हुए लोगों में वयस्क मृतक को 10 लाख व अवयस्क मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये का चेक

रिलायंस पावर प्लांट फूटे ऐश डाइक हादसे की चपेट में आकर मृत हुए लोगों में वयस्क मृतक को 10 लाख व अवयस्क मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये का चेक


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



वयस्क को 10 लाख , अवयस्क को 5 लाख , वारिस सदस्य को नौकरी व आश्रित को मिलेगा भत्ता विधायक राम लल्लू वैश्य व सुभाष रामचरित्र ने वितरित किये राहत राशि का चेक रीवा आई जी , डीआई जी व ए आई जी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण


मध्यप्रदेश सिंगरौली/सासन रिलायंस पावर प्लांट के फूटे  ऐश डाइक हादसे में मृत हुए लोगों को जिला प्रशासन के प्रयास से रिलायंस पावर प्लांट द्वारा वयस्क मृतक को 10 लाख व अवयस्क मृतक  के परिजन को 5 लाख रुपये का चेक सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ,देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र के द्वारा  वितरित किया गया। साथ ही परिवार के वारिस सदस्य को नौकरी व  आश्रित परिजन को 7 हजार 9 सौ 50 रुपये के शासकीय दर से जीवन निर्वाह हेतु भत्ता कंपनी द्वारा दिए जाने  का लिखित आश्वासन दिया गया।



उक्ताशय की जानकारी कलेक्टर के. व्ही. एस. चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर  दी। कलेक्टर श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि रिलायंस परियोजना द्वारा लिखित में दिया गया कि वयस्क मृतक को 10 लाख व अवयस्क मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये दिया जाएगा।  साथ ही परिवार के वारिस सदस्य को नौकरी व आश्रित परिजन को 7 हजार 9 सौ 50 रुपये के शासकीय दर  पर जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। घटना स्थल पर पहुंचे सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य व देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र द्वारा राहत राशि का चेक वितरित किये। 


होगी कार्यवाही, डी एम ने मजिस्ट्रियल जांच का दिया आदेश



जिला प्रशासन द्वारा सासन रिलायंस पावर प्लांट को पूर्व में ऐश डाइक के सम्बंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करक्षतिग्रस्त  डाइक को ठीक करने आगाह किया गया था। सूचना पत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिंगरौली के आदेश क्रमांक 3266 दिनांक 4/10/2019, आदेश क्रमांक 2381 दिनांक 22/10/2019, आदेश क्रमांक 3666 दिनांक 30/11/2019 व आदेश क्रमांक 3834 दिनांक 17 /12/ 2019, समय -समय पर जारी किए गए थे, जिसके बाद भी रिलायंस परियोजना द्वारा उचित कार्यवाही न किये जाने के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। कलेक्टर चौधरी ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दे दिया है और कहा है कि जिम्मेदार परियोजना के पदाधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।


एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस टीम व ड्रोन कैमरा भी  नही ढूंढ पाया मलवे में बहे बाकी  लोगों को


गौरतलब हो कि रिलायंस पावर प्लांट फूटे ऐश डाइक हादसे में की चपेट में आकर मलवे के साथ बहे 6 लोगों में से एक मासूम सहित दो को प्रातः 9 बजे अंदर रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला था लेकिन उसके बाद से बचे चार लोगों का जिंदा या मृत किसी रूप में कोई पता रेस्क्यू टीम नही लगा पायी। इतना ही नही मलवे में बहे लोगों का पता लगाने मोटर बोट व ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। मलवे में बहे अभी भी दो मासूम सहित चार लोग लापता है। कलेक्टर सिंगरौली श्री चौधरी व एसपी टी के विद्यार्थी  के अनुसार जब तक मलवे में बहे लोगों का पता नही चल जाता तब तक रेस्क्यू चलता रहेगा। 



रीवा आई जी व डीआईजी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, भारी पुलिस बल मौजूद


रिलायंस पावर प्लांट की लापरवाही से घटी हृदय विदारक घटना से स्थानीय ग्रामीणों के साथ आम आवाम व जनप्रतिनिधियों के बीच आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया था। एहतियातन सिंगरौली एसपी टी के विद्यार्थी ने जहाँ सिंगरौली जिले के समस्त टी आई सहित पूरे पुलिस बल को परियोजना के पास तैनात कर दिया था वहीं अनहोनी के मद्देनजर रीवा व  सीधी का भी पुलिस बल बुला लिया था। घटना का निरीक्षण करने रीवा आई जी चंचल शेखर व डी आई जी रीवा अनिल कुशवाहा सासन रिलायंस पहुंचे। कलेक्टर श्री चौधरी व एसपी श्री विद्यार्थी ने घटना स्थल का मुआवना करा घटना से संबंधित अन्य जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम देवसर विकास सिंह, ए आई जी सूर्यकांत शर्मा, सिंगरौली ए एसपी प्रदीप शेंडे, कोतवाली टी आई अरुण पांडेय, बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी, लंघाडोल टी आई यू पी सिंह सहित नावानगर, माडा व विन्ध्यनगर के टी आई सहित भारी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image