रिलायंस सासन ऐशडैम हादसा,पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव रेस्क्यू टीम को मिला
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली / 9 अप्रैल कि सायं रिलायंस के शासन पावर परियोजना ऐश डैम हादसे में शिकार हुए लोगों में पीसी आपरेटर अब्दुल रज्जाक के शव कि तलाश हुई खत्म, रेस्क्यू टीम को मिली सफलता आज 11वें दिन अब्दुल रज्जाक का मिला शव। 9 अप्रैल को हुये इस हादशे मे अकाल मौत का शिकार हुये लगभग 5 लोगों का शव अलग-अलग दिनों में बरामद करते हुए पीड़ित परिवारों को सौंपा गया था
वहीं डैम की मरम्मत में जुटे संविदा कार के पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव आज 11वें दिन टावर के नीचे राख के मलबे में दबा मिला।