साहसी समाज सेविका शिल्की मिश्रा व उनकी साहसी टीम ने स्पेशल फ्लू कैंप व अलग अलग क्षेत्रों में कराये मास्क वितरण
RV NEWS LIVE✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज आज नगर की साहसी समाज सेविका शिल्की मिश्रा व उनकी साहसी टीम ने कोतवाली प्रभारी निरीशक डा० विनय प्रकाश राय के नेतृत्व में पुलिस कोतवाली, स्पेशल फ्लू कैंप व अलग अलग क्षेत्रों में मास्क वितरण कराये।