सामुदायिक रसोई पहुंचकर जिलाधिकारी ने परखी खाने की गुणवत्ता
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद कायमगंज लॉकडाउन के समय कायमगंज के शिवाला धाम में सामुदायिक रसोई घर बनाया गया है। जहां नगर के गरीब व जरूरतमंद पहुंचकर भोजन ग्रहण करते हैं।
आज जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा सामुदायिक रसोई पहुंचे ।जहां उन्होंने रसोई घर की साफ-सफाई देखी।
उन्होंने निर्देश दिए कि रसोई घर में जरूरतमंदों को ही भोजन कराया जाए। साथ ही सब्जी में लाल मिर्च न डालने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भोजन ग्रहण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए। साथ ही सभी लोग लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करे।जिससे कि कोरोनावायरस भयावह महामारी से निजात मिल सके।