शार्ट सर्किट होने की वजह से तीन झोपडियो मे लगी आग,हजारों का सामान व नगदी जलकर हो गई राख,गरीब हुये बेघर,क्या सरकार करेगी इनकी तत्काल मदद 

शार्ट सर्किट होने की वजह से तीन झोपडियो मे लगी आग, हजारों का सामान व नगदी जलकर हो गई राख,गरीब हुये बेघर,क्या सरकार करेगी इनकी तत्काल मदद 


RV NEWS LIVE ब्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार




फर्रुखावाद कायमगंज के गाँव कुवंर पुर तराई मे शार्ट सर्किट होने की वजह से तीन झोपडियो मे आग लगने से हजारों का सामान  व नगदी सहित जलकर राख हो गई वही ग्रामीणो व उसके भाई सुभाष ने जानकारी देते हुए बताया है।



कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुवंर पुर तराई निवासी सत्यपाल पुत्र तुलाराम राजपूत अपनी पत्नी मीना देवी पुत्री रूचि 12 बर्ष व पुत्र रवी 6 बर्ष विशाल 5 बर्षको साथ लेकर अपने गेहूँ के खेत थाना क्षेत्र के अलीगढ़ गंगा घाट के पास गेहूँ काट रहे थे शार्ट सर्किट होने की वजह से तीन झोपडियो मे लगी



तेज लपटो के कारण आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया। जिसकी तेज लपटो से उसके पिता तुलाराम पुत्र जसवन्त के की झोपडी मे आग लग गई आग की तेज लपटो ने पडोस मे रहने वाले उसके भाई शिवपाल की झोपड़ी मे भी आग लग गई जिससे चीख पुकार पर आसपास के गाँव वालो ने इन्जन ट्राली चला कर पानी डाला व आग पर काबू पाया।



तव तक सत्यपाल की झोपडी मे रखे 2 कुन्टल गेहूँ 50 किलो चावल I तख्त 3 चारपाई रजाई 2 साईकिले लगभग 3 हजार रूपये की नगदी व खाद्यान्स सहित गृस्ती क सामान जल गयी। वही इसके भाई शिवपाल की झोपडी मे आग लगने से उसमे रखी 3 हजार की नगदी एव खाद्यान्स सहित गृस्ती का सामान जल गयी।वही इसके पिता तुलाराम पुत्र जसवन्त की झोपडी मे आग लगने से 3 हजार की नगदी व खाद्यान्स सहित गृस्ती क सामान जल कर खाक हो गया।



सूत्रो से पता चला कि 112 पर पुलिस को चूचना दी इसके लगभग एक घंटे में फायर ब्रिगेड पहुंची तव तक आग पर कावू पा लिया गया।



आग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को एक एक वोरी राशन की सहायता प्रदान की और भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा हर संभव सहायता दिलाई जायेगी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image