शासन प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने में झोंकी पूरी ताकत

शासन प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने में झोंकी पूरी ताकत


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



देवरिया शासन प्रशासन ने लॉक डाउन को सफल बनाने में झोंकी पूरी ताकत* देवरिया भाटपार रानी के थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा लॉक डाउन के पालन कराने के लिए भाटपाररानी नगर में दिन रात एक किए हुए हैं जिससे कि यह महामारी लोगों के बीच में ना आए और लोग सुरक्षित रहें उनके अथक प्रयासों से अभी तक भाटपार रानी सुरक्षित है तहसील सुरक्षित है रात में 10:00 बजे उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि भाटपार रानी की जनता के साथ मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि कोई भी नागरिक जो भी हो सुरक्षित रहे और सुरक्षित रहेगा तो हम लोग ही सुरक्षित रहेंगे जिसके लिए भाटपार रानी की जनता को भी उन्होंने धन्यवाद दिया कि लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं उप जिलाधिकारी भाटपार रानी श्री सौरभ सिंह ने भी इस लॉक डाउन में जनता के  सराहनीय सहयोग के लिए सराहा । नायब तहसीलदार करण सिंह का भी सहयोग बहुत ही अच्छा रहा जनता में हर्ष व्याप्त है जनता उनके प्रयासों से बहुत खुश है इसी तरह भाटपार रानी की जनता को उन्होंने धन्यवाद भी दिया और लॉक डाउन में हम लोगो का सहयोग कर रही है


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image