शरारती लोगों द्वारा लॉक डाउन का किया जा रहा उलंघन ,ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी हो रहे मुकदमे दर्ज
RV NEWS LIVE व्यूरो चीफ अनुराग सिंह गंगवार
फर्रूखावाद - कायमगंज नगर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए व शरारती लोगों द्वारा लॉक डाउन का उलंघन करने की जानकारी पर नगर से सटे गॉव घसिया चिलौली व पितौरा में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। ड्रोन उड़ाने के वाद पता चला कि लगभग दो दर्जन लोग जो विना काम के सड़को पर घूम रहे है,
अथवा लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, उक्त लोगों पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डा० विनय प्रकाश राय व उनकी टीम ने चिन्हित कर 22 लोगों के खिलाफ मुकद में की कार्यवाही की। जिसमें अतुल कुमार पुत्र राजबहादुर, केशव कुमार पुत्र रामदास, अनूप कुमार पुत्र जवाहरलाल, विक्रम पुत्र वेद प्रकाश, मोद्यीन पुत्र रज्जाक, टिंकू पुत्र आलमशेर, सलीम पुत्र जलील अहमद, रफीक पुत्र हमीद, कमरूद्दीन पुत्र मुन्शी,
राकेश कुमार पुत्र नेकराम, राजेश पुत्र छेदालाल, रन्धीर पुत्र गंगासहाय घसिया चिलौली व मो० साकिव पुत्र मो0 साकिल, मोबीन पुत्र वड़े, राकिम पुत्र सलीम, सहजू पुत्र नाकिम, जवाहर पुत्र प्रहलाद, रफीक पुत्र वसीतुल्ला, जोहेब पुत्र शहजाद रवॉ, नदीम पुत्र नियामद खाँ, अलियास पुत्र रफीक, केशव पुत्र रामभरोसे। ग्राम पितौरा व मो0 चिलांका के 22 लोगो पर मुकद्दमें की कार्यवाही की गई।