सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र नोडिया के गोरबी बाजार  के तीन लड़को ने बनाया सेनिटाइजर मशीन,आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है 

सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र नोडिया के गोरबी बाजार  के तीन लड़को ने बनाया सेनिटाइजर मशीन,आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



 
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली ग्राम पंचायत क्षेत्र नोडिया गोरबी बाजार- कहते हैं ना कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार सभी को समझाइश के साथ आग्रह भी कर रही है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें साबुन से हाथ को धोएं हाथ ना धो पाने की स्थिति में हाथ को सैनिटाइज करें।
इसी प्रकार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र नोडिया के 3 बच्चों ने सेनिटाइजर मशीन का आविष्कार करते हुए नोडिया के गोरबी बाजार में मशीन को चला कर ट्रायल किया जिसकी स्थानीय लोगो ने खूब सराहना किया, कहते हैं कि उड़ान परिंदों के परों से नहीं बल्कि हौसले से होती है एक तरफ जब पूरी दुनिया खुद को समेटे हुए अपने आप को बचा रही है वही गोरबी के सचिन पांडेय, मंजीत श्रीवास्तव, बादल गुप्ता इन 3 लड़को ने मिलकर लगभग 8000 रुपये लागत की अपने पॉकेट मनी से सेनिटाइजर मशीन का अविष्कार करके यह सिद्ध कर दिया है कि मुसीबत की घड़ी में भारत देश का हर एक नागरिक हरेक बच्चा देश हित में कतार के पहले नंबर पर खड़ा है, इन लड़कों से बातचीत से पता चला की लॉकडाउन की स्तिथी में सेनिटाइजर मशीन बनाने में काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ा बच्चों ने बताया कि मशीन बनाने में जो सम्मान की आवश्यकता थी सारी दुकानें बंद होने के कारण हम लोग मशीन बनाने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहे थे जिसपर गोरबी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप नामदेव जी के द्वारा मशीन बनाने में आवश्यक समस्त सामग्री के लिए दुकान खुलवा कर समान दिलवाया जिसके उपरांत हम लोग सेनिटाइजर मशीन बनाने में कामयाब हुए।


हम लोग जिला प्रशासन से निवेदन करते हैं कि अगर हम लोग को सहायता प्रदान किया जाए तो हम लोग निस्वार्थ भावना से मशीन बनाकर आम जनों की सहायता करना चाहते हैं।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
जल संरक्षण के लिए महाअभियान में अदाणी फाउंडेशन ने कराया नौ तालाबों का जीर्णोद्धार
Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
Image
राजस्थान सरकार की केंते एक्सटेंशन खदान के लिए जन सुनवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई,आरआरवीयूएनएल ने छत्तीसगढ़ में दूसरी कोयला खदान खोलने की योजना बनाई
Image