सिंगरौली जिले में अब तक नही मिला कोई कोरोना वायरस संक्रमित 

सिंगरौली जिले में अब तक नही मिला कोई कोरोना वायरस संक्रमित 


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



मध्यप्रदेश सिंगरौली /सिंगरौली जिले में अब तक  नही मिला कोई  कोरोना वायरस संक्रमित 117 विदेशी सहित बाहर से आये हुए  7614 यात्री हैं होम कोरेंटाईन 71 का 28 दिन व 2140 लोगों का 14 दिन का कोरेंटाइन पूर्ण सन्देहास्पद भेजे गए 46 सेम्पल निकले कोरोना निगेटिव नोबल कोरोना वायरस (covid-19 ) महामारी के प्रकोप से सिंगरौली जिला अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित है। जिला व पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे रोकथाम एवं बचाव के प्रयास से कोई भी संक्रमित व्यक्ति जिले के अंदर प्रवेश नही कर पाया है।   गत दिनांक 9 अप्रैल तक जिला चिकित्सालय से जारी  सिंगरौली हेल्थ बुलेटिन में कोरोना वायरस के भेजे गए 46 संदेहास्पद मरीजों का रिपोर्ट जहाँ निगेटिव आया तो वही कोरोना वायरस से जिले को बचाने के लिए सक्रिय सिंगरौली कलेक्टर द्वारा विदेश सहित दूसरे राज्य व मध्यप्रदेश राज्य के दूसरे जिलो से  आये 7614 यात्रियों को चिन्हित कर उन्हें होम कोरेंटाइन में रखा गया है। जिनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 


सिंगरौली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर पी पटेल ने नोबल कोरोना वायरस का मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस  संक्रमण के 46 संदिग्ध मरीजों का सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनका रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया है। इस तरह से  सिंगरौली जिले में कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित व्यक्ति नही मिला है। 


दूसरे राज्य से 196  व मध्यप्रदेश के दूसरे जिलों से आये 20 यात्री


कोरोना वायरस के जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 9 अप्रैल की तिथि में दूसरे राज्य से 196 व मध्यप्रदेश के दूसरे जिले से 20 को मिलाकर कुल 216 यात्री सिंगरौली जिले में आये हैं जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर होम कोरेंटाइन किया गया है। जारी बुलेटिन की माने तो माह जनवरी से लेकर 9 अप्रैल 2020 तक जिले में 117 विदेशी , दूसरे राज्य  से 6129 व मध्यप्रदेश के दूसरे जिले से 1387 सहित कुल 7614 यात्री आए हुए हैं। 



71 लोगों का 28 दिन का व 2140 लोगों का 14 दिन का कोरेंटाइन पूर्ण


जारी बुलेटिन में दिए गए विवरण में बताया गया है कि 9 अप्रैल को 9 लोगों ने 28 दिन का होम कोरेंटाइन पूर्ण कर लिया है तो वहीं 65 लोगों ने 14 दिन का कोरेंटाइन पूरा किया है। जिले में 28 दिन के 71 व 14 दिन का कुल 2140 लोगों ने कोरेंटाइन पूरा किया। 


आइसोलेशन वार्ड में 26 भर्ती


बताया गया कि स्किवास्थ्य परीक्षण के बाद कुल 26 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वार्ड में आईसोलेट उक्त लोगों के साथ कोरेंटाइन सभी लोगों का निरंतर जांच परीक्षण तथा फालोअप लिया जा रहा है। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित आर. आर. टीम प्रति दिवस घर-घर जाकर अन्य देशों, राज्यो व जिलो आये हुए कोरेंटाइन यात्रियों का स्क्रीनिंग करती है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image