सिंगरौली जिले में एक नाबालिग 13 वर्ष लड़की की बारात आने से पहले ही डिप्टी कलेक्टर व सरई तहसीलदार प्रभारी सुश्री संपदा सर्राफ ने इस लड़की को विवाहित होने से रोका
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
सिंगरौली डिप्टी कलेक्टर एवं सरई तहसीलदार प्रभारी सुश्री संपदा सर्राफ
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/सूचना मिली कि सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ में एक नाबालिग लड़की की शादी होने जा रही है जिसमें लड़की की उम्र लगभग 13 वर्ष है,इतना ही नहीं इस शादी का प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन भी नहीं ली गई है। जिसमें सूचना मिलते ही सिंगरौली डिप्टी कलेक्टर एवं सरई तहसीलदार प्रभारी सुश्री संपदा सर्राफ ने अपनी सूझबूझ के साथ अपने आठ दस के तादात पर टीम गठित करते हुए पुलिस बल के सहयोग से उस घटना स्थल पर दबिश दिया।
सिंगरौली डिप्टी कलेक्टर एवं सरई तहसीलदार प्रभारी ने उक्त मामले का पंचनामा बनवाते हुए लड़की के पिता से और कुछ जानकारी पुछने के लिए सरई पुलिस के कब्जे में भेज दिया है। वहीं लड़के पक्ष को भी बहुत जल्द पुलिस गिरफ्तार करेंगी।
दबिश देते समय सिंगरौली डिप्टी कलेक्टर एवं सरई तहसीलदार प्रभारी सुश्री संपदा सर्राफ,नवाब तहसीलदार,रीडर,जीतेंद्र कुमार,राम नरेश सोनी पटवरी एवं सरई थाने के शिवकुमार दुबे, बंशलाल प्रजापति,बृहस्पत आदि मौजूद रहें।