सिंगरौली से जुड़े निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज के तार, 34 सदस्य होने की सूचना

सिंगरौली से जुड़े निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज के तार, 34 सदस्य होने की सूचना


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय, संवाददाता करुना शर्मा




मध्यप्रदेश सिंगरौली/ दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में जिले के करीब 34 लोगों के शामिल होने की सूचना मिली है। दिल्ली से आए एक संदेश के मद्देनजर हरकत में आए जिले के अधिकारियों ने उनमें से 20 की तलाश कर ली है।जिले में मिले लोग स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सेंपल जांच के लिए जबलपुर आइसीएमआर भेजा है। मरकज में शामिल 12 लोगों की लोकेशन दूसरे शहरों में है। जबकि दो नाम के शख्स नहीं मिले हैं।



इन क्षेत्रों के लोग चिन्ह विभागीय सूत्रों की माने तो


मोरवा,जयन्त,दुद्धीचुआ,  विंध्यनगर सहित बरका क्षेत्र के रहवासी निजामुद्दीन के मरकज आसपास क्षेत्रों में होने वालों का मोबाइल ट्रेस किया गया है! मोबाइल ट्रेस किए जाने के आधार पर यहां सिंगरौली जिले के 34 लोग वहां निजामुद्दीन व आस-पास के इलाके में लॉक डाउन के दौरान और उससे कुछ दिन पहले मौजूद बताए गए। हालांकि सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियात के तौर पर इन सभी की जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया है। सीएमएचओ डॉ. आरपी पटेल ने सेंपल भेजे जाने की पुष्टि की है।



तबलीगी जमात में तीन शामिल 


दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने वालों में यहां जिले के तीन लोग शामिल रहे! मरकज में शामिल होने वालों में कई के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर हरकत में आए जिला प्रशासन ने यहां से तीन लोगों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त की है।जिला प्रशासन के सूत्रों की माने तो मरकज में शामिल होने वाले यहां के तीनों सदस्यों की लोकेशन भोपाल में मिल रही है। मरकज में शामिल होने के बाद से तीनों लोग यहां जिले में वापस नहीं लौटे हैं। इसके बावजूद अमला पूरी तरह से सतर्क है। अधिकारियों ने तीनों सदस्यों को उनके मोबाइल से ट्रेस किया है। इधर तीनों सदस्यों के परिजनों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।


दिल्‍ली के निजामुद्दीन में स्थित मरकज की इमारत से 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद कुल 2,361 लोग मिले थे। इसके बाद, तबलीगी जमात मरकज पर महामारी अधिनियम के प्रावधानों और आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पत्नी के साथ अश्लील बातें कर रहे लोगों को पति ने किया मना तो मनचलों व दबंगों ने पति व परिवार को पीट पीट कर कर दिया लहूलुहान
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
कोरोना वायरस के खौंफ के चलते, लोग नोएडा ग्रेटर नोएडा छोड़ने को है मजबूर।
Image